×

चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित होंगे कप्तान, शनिवार को होगा टीम का ऐलान

शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपिंयंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा के अलावा चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भी मौजूद रहेंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 17, 2025 9:30 PM IST

Rohit sharma will captain in champions Trophy: रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के कप्तान होंगे. चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का ऐलान शनिवार को किया जाएगा.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने प्रेस रिलीज के जरिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 18 जनवरी को होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस की घोषणा की है. प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन दोपहर 12.30 बजे से किया जाएगा. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा के अलावा चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भी मौजूद रहेंगे. बीसीसीआई के प्रेस रिलीज से यह साफ है रोहित की आने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के कप्तान होंगे.

19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का होगा आयोजन

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से होगा. भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी में 20 फरवरी को बांग्लादेश से दुबई में पहला मैच खेलना है. इससे पहले छह फरवरी से भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी.

क्या जायसवाल को मिलेगी जगह ?

भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल को शामिल करने की मांग हो रही है. 23 वर्षीय खिलाड़ी इस समय शानदार फॉर्म में हैं और वह शीर्ष क्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाज के तौर पर भी अच्छी विविधता लायेंगे. लेकिन जायसवाल के चयन में उनका सीधा मुकाबला केएल राहुल से हो सकता है क्योंकि रोहित, विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर भारत के शीर्ष चार खिलाड़ियों में शामिल हैं. इसलिए अगर आपको टीम में जायसवाल की भी जरूरत है तो चयनकर्ताओं के लिए यह मुश्किल काम है. यह भी हो सकता है कि इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में जायसवाल को मौका दिया जाए और आईसीसी टूर्नामेंट के लिए राहुल को प्राथमिकता दी जाए.

TRENDING NOW

चैंपिंयंस ट्रॉफी की तैयारी में जुटे हैं रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे श्रृंखला और चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले जमकर मेहनत कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर डाले एक वीडियो में 37 वर्ष के रोहित को अभ्यास सत्र में उनके चिर परिचित शॉट फ्लिक, ड्राइव, ऊंचे हिट और पूल लगाते देखा गया. ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक दौरे के बाद रोहित मुंबई की रणजी टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं. मुंबई को 23 जनवरी को रणजी मैच में जम्मू कश्मीर से खेलना है लेकिन अभी तय नहीं है कि रोहित उसमें खेलेंगे या नहीं. रोहित ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट में 31 रन ही बना सके थे और सिडनी में पांचवें टेस्ट से खराब फॉर्म के कारण खुद बाहर हो गए थे