×

लगातार बेहतर हो रही है रोहित शर्मा की कप्तानी: वकार यूनिस

रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया दुबई में एशिया कप खिताब जीता था।

Rohit Sharma (AFP Photo)

दुबई में आयोजित एशिया कप में भारतीय टीम को खिताबी जीत दिलाने वाले रोहित शर्मा की कप्तानी की जमकर तारीफ हो रही है। विराट कोहली की गैरमौजदगी में रोहित ने टीम इंडिया को सातवीं बार एशिया का चैंपियन बनाया। पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाजी वकार यूनिस ने भी रोहित को शानदार कप्तान बनाया है।

यूनिस ने खलीज टाइम्स को दिए बयान में कहा, “देखिए, विराट कोहली विराट कोहली हैं, आप इस बात को चुनौती नहीं दे सकते हैं लेकिन मुझे लगता है कि उसके बिना भी टीम इंडिया ने एशिया कप में काफी अच्छा किया है। विराट नंबर तीन पर काफी प्रभावी है लेकिन उसके बिना इस टूर्नामेंट में रोहित ने शानदार काम किया है।”

यूनिस ने रोहित की तारीफ करते हुए कहा, “वो काफी शांत है, उसकी कप्तानी लगातार बेहतर होती जा रही है। मैने उसे आईपीएल में भी कप्तानी करते देखा है। वो लोगों को अपने फैसले लेने की आजादी देता है, उन्हें अपनी योजना बनाने की आजादी देता है। वो शानदार कप्तान है।”

यूनिस ने रोहित की कप्तानी के साथ बतौर सलामी बल्लेबाज यूएई की पिचों पर उनके और शिखर धवन के प्रदर्शन की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “देखिए, जहां दुनिया के किसी भी हिस्से में खेलने की बात आती है, वहां भारत काफी पेशेवर टीम है। दुबई की पिचों पर खेलना काफी हद तक भारत में खेलने जैसा है। उनके पास विश्वस्तर के सलामी बल्लेबाज हैं। और जब किसी टीम के पास रोहित और धवन जैसे सलामी बल्लेबाज हों और वो लगातार अच्छी साझेदारी बना रहे हों तो विपक्षी टीम के लिए चीजें मुश्किल हो जाती हैं।”

trending this week