×

रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के खिताब जीतने के बाद पूर्व खिलाड़ियो ने दी बधाई, जीत की खुशी में नाचे फैंस

सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल ने रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के विमेंस प्रीमियर लीग जीतने की दी बधाई

user-circle cricketcountry.com Written by Bhaskar Tiwari
Last Updated on - March 18, 2024 1:26 PM IST

आरसीबी ने पहली बार वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है. रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हरा दिया. आरसीबी की टीम के सामने जीत के लिए 114 रन का लक्ष्य था, टीम ने तीन गेंद शेष रहते मुकाबले को अपने नाम कर लिया. आरसीबी की टीम ने 17 साल के लंबे इंतजार के बाद कोई फ्रेंचाइजी लीग जीती है, टीम की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस खुश हैं, तो वहीं कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी टीम को जीत की बधाई दी है.

इस जीत के बाद विराट कोहली ने वीडियो कॉल किया था और कप्तान स्मृति मंधाना सहित पूरी टीम को शुभकामनाएं दी थी. तो वहीं पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, युजवेंद्र चहल, हरभजन सिंह और दिनेश कार्तिक ने सोशल मीडिया पर टीम को जीत बधाई दी.

आरसीबी की जीत पर क्या बोले दिग्गज क्रिकेटर्स ?

विराट कोहली ने टीम की जीत के बाद इंस्टाग्राम पर स्टोरी भी लगाई जिसमें उन्होंने लिखा- सुपरवुमेन

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने लिखा है कि आरसीबी को महिला टी20 का खिताब जीतने पर बधाई. भारत में महिला क्रिकेट प्रगति पर है और लगातार उभर रहा है.

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मुश्किल हालात में दिखाए गए जज्बे के लिए आरसीबी टीम की प्रशंसा की. सहवाग ने लिखा, डब्ल्यूपीएल जीतने पर आरसीबी को बहुत-बहुत बधाई, कठिन परिस्थितियों में दिखाया गया शानदार जज्बा और योग्य विजेता.

चहल ने एक्स पर कन्नड़ में एक पोस्ट डाला, जिसका अनुवाद इस प्रकार है, आनंद, परमानंद, परमानंद, हमारी आरसीबी टीम को बधाई.

आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल ने लिखा कि रॉयल चैंलेर्जस बैंगलोर की महिला टीम WPL की चैपिंयन , एक शानदार सीजन के लिए ढेर सारी बधाई .

दिनेश कार्तिक ने लिखा, आरसीबी, क्या लाजवाब प्रदर्शन है सभी लड़कियों को मुबारक हो.

RCB के ट्रॉफी जीतने के बाद घर से निकलकर नाचने लगे फैंस

रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के विमेंस प्रीमियर लीग जीतने के बाद फैंस घर से निकलकर नाचने लगे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर को मिताली राज, इयान बिशप , एस बद्रीनाथ , झूलन गोस्वामी ने भी सोशल मीडिया पर बधाई दी.