×

RCB vs CSK: रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु ने मारी बाजी, रोमारियो की पारी चेन्नई पर पड़ी भारी

आरसीबी ने अपने घर में रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रन से हरा दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - May 4, 2025 12:01 AM IST

RCB Beat CSK: आयुष म्हात्रे ने 94 रन बनाकर रोमारियो शेफर्ड के 14 गेंद में अर्धशतक को लगभग बेमानी साबित कर ही दिया था लेकिन यश दयाल ने बेहतरीन आखिरी ओवर डालकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को शनिवार को आईपीएल के रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स पर दो रन से जीत दिलाई .

आरसीबी ने विराट कोहली (33 गेंद में 62 रन ), जैकब बेथेल (33 गेंद में 55 रन ) और शेफर्ड के 14 गेंद में नाबाद 53 रन की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पांच विकेट पर 213 रन बनाये . इसके बाद 17 वर्ष के म्हात्रे ने 48 गेंद में नौ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 94 रन बनाकर चेन्नई को जीत के बहुत करीब पहुंचा दिया लेकिन आखिर में टीम पांच विकेट पर 211 रन ही बना सकी .

म्हात्रे ने बल्ले से जीता दिल

इस जीत के बाद आरसीबी 11 मैचों में 16 अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गई है और उसका प्लेआफ में प्रवेश लगभग तय है जबकि प्लेआफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी चेन्नई 11 मैचों में चार अंक लेकर आखिरी स्थान पर है . म्हात्रे और रविंद्र जडेजा (45 गेंद में नाबाद 77) ने तीसरे विकेट के लिये 114 रन की साझेदारी की . म्हात्रे ने पावरप्ले में भुवनेश्वर कुमार को एक ओवर में 26 रन निकाले और रनगति धीमी नहीं पड़ने दी .

चोटिल जोश हेजलवुड की गैर मौजूदगी आरसीबी को खली और मुंबई के रहने वाले म्हात्रे ने इसका पूरा फायदा उठाया . चोटिल कप्तान रूतुराज गायकवाड़ की जगह जब म्हात्रे को चुना गया था तब कई लोगों ने सवाल उठाये थे जिनका आज इस युवा बल्लेबाज ने बखूबी जवाब दिया . वैसे चेन्नई को जीत के करीब लाने का श्रेय जडेजा को भी जाता है जिन्हें 57 और 69 के स्कोर पर जीवनदान मिला जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने म्हात्रे को बखूबी साथ दिया .

यश दयाल ने आखिरी ओवर में किया कमाल

एक समय पर चेन्नई का स्कोर 16 . 2 ओवर में दो विकेट पर 172 रन था और चेन्नई को जीत के लिये 42 रन की जरूरत थी . एंगिडि ने डेवाल्ड ब्रेविस को आउट करके मैच का पासा फिर पलटा . आखिरी ओवर में चेन्नई को 15 रन की जरूरत थी .

TRENDING NOW

दयाल ने धोनी को आउट किया तब चेन्नई को तीन गेंद में 13 रन चाहिये थे लेकिन शिवम दुबे के छक्के और नो बॉल के बाद अब तीन गेंद में छह रन चाहिये थे . इसके बाद दयाल ने दो शानदार यॉर्कर डाली . आखिरी गेंद में चेन्नई को चार रन चाहिये थे लेकिन दुबे एक ही रन बना सके और चेन्नई को मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.