Advertisement

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज RP Singh बने बेटे के पिता, आकाश चोपड़ा ने दिया ऐसा रिएक्शन

लेफ्ट आर्म पूर्व पेसर आरपी सिंह ने भारत की ओर से 14 टेस्ट और 58 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज RP Singh बने बेटे के पिता, आकाश चोपड़ा ने दिया ऐसा रिएक्शन
Updated: September 4, 2020 1:21 PM IST | Edited By: India.com Staff

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह (RP Singh) को पुत्र रत्न की  प्राप्ति हुई है.  आरपी ने इसकी घोषणा सोशल मीडिया ट्विटर पर  की.  34 वर्षीय यूपी के इस पूर्व पेसर ने ट्वीट के जरिए पत्नी देवांशी सिंह (Devanshi Singh) को टैग कर इस न्यूज को अपने फैंस के साथ साझा की.

आरपी के पिता बनने की खबर सुनते ही क्रिकेट जगत से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया जिसमें टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) सहित प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) और कई वर्तमान क्रिकेटर्स भी शामिल हैं.

बाएं  हाथ के इस पूर्व गेंदबाज ने ट्वीट किया, ' ईश्वर की कृपा से देवांशी और मुझे अपने बेटे के जन्म की घोषणा करते हुए बहुत  खुशी हो रही है. ' आरपी सिंह और देवांशी ने साल 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे.  दोनों की एक बेटी भी है.  इरा आर्या सिंह का जन्म साल 2017 में हुआ था.

— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) September 3, 2020

आरपी ने भारत की ओर से 14 टेस्ट और 58 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं.  उन्होंने साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.  उनका नेशनल करियर एक  दशक से अधिक समय तक चला.  आरपी ने टेस्ट क्रिकेट में 116 विकेट चटकाए हैं जबकि वनडे में उनके नाम 104 विकेट विकेट द र्ज है.  वर्तमान में आरपी टेलीविजन पर कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं.

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement