×

सैमसन के लंबे छक्‍कों के सामने बौनी पड़ी प्‍लेसिस की पारी, ये है मैच के पांच मुख्‍य किरदार

संजू सैमसन ने मैच में नौ छक्‍के लगाए जबकि डु प्‍लेसिस के बल्‍ले से सात छक्‍के निकले।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 23, 2020 12:43 AM IST

IPL 2020, RR vs CSK: आईपीएल 2020 के चौथे मुकाबले में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को 16 रन से हार का सामना करना पड़ा. आखिरी ओवर में धोनी ने तीन छक्‍के लगाकार चेन्‍नई के हार के अंतर को कम किया. आईये हम आपको इस मैच के कुछ रोमांचक पलों के बारे में बाते हैं.

संजू सैमसन की तूफानी पारी

तीसरे ओवर में यशस्‍वी जायसवाल के आउट होने के बाद संजू सैमसन मैदान पर बल्‍लेबाजी के लिए आए. वो पहले ही निर्णय करके आए थे कि विरोधी टीम के गेंदबाजों पर जमकर प्रहार करेंगे. उन्‍होंने मैच में पीयूष चावला और रवींद्र जडेजा की इकनॉमी बुरी तरह से बिगाड़ दी थी. चावला ने चार ओवरों में 55 तो जडेजा ने अपने चार ओवरों में 40 रन खाए. सैमसन ने 32 गेंदों पर 74  रन ठोक दिए जिसके लिए उन्‍हें मैन ऑफ द मैच भी दिया गया. सैमसन ने अपनी पारी में नौ छक्‍के  और एक चौका लगाया.

स्‍टीव स्मिथ ने अंत तक संभाला मोर्चा

ओपनिंग में बल्‍लेबाजी के लिए आए स्‍टीव स्मिथ  19वें ओवर में जाकर आउट हुए. उन्‍होंने पहले सैमसन के साथ मिलकर 121 रन की साझेदारी बनाई. स्मिथ ने शुरुआत में धीमी गति से रन बनाए लेकिन सैमसन के आउट होने के बाद उन्‍होंने चेन्‍नई को अपने असली तेवर दिखाए. स्मिथ ने मैच में 47 गेंदों पर 69 रन की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्‍ले से चार चौके और इतने ही छकके लगे.

जोफ्रा आर्चर ने अंतिम ओवर में लगाए 4 छक्‍के

19वें ओवर में स्‍टीव स्मिथ के आउट होने के बाद जोफ्रा आर्चर बल्‍लेबाजी के लिए आए. आर्चर से किसी को रन बनाने की ज्‍यादा उम्‍मीद नहीं होगी लेकिन उन्‍होंने आखिरी ओवर में 30 रन ठोकने में अहम भूमिका निभाई. लुगी एनगिडी के इस ओवर में आर्चर ने चार छक्‍के बटोरे. हालांकि एनगिडी ने इस ओवर में लगातार दो नोबॉल भी डाली. इन फ्री हिट पर दो छक्‍के आए.

डे प्‍लेसिस ने दिखाया दम

चेन्‍नई की बल्‍लेबाजी के दौरान टीम के 77 रन के स्‍कोर पर दूसरा विकेट गिरने के बाद मैदान पर फॉफ डु प्‍लेसिस और सैम कर्रन बल्‍लेबाजी पर आए. कर्रन तेजी से रन बनाने लगे. जबकि डु प्‍लेसिस शुरुआत में थोड़ा जूझते हुए नजर आए. दूसरे छोर पर विकेट गिरते गए लेकिन डु प्‍लेसिस एक छोर पर खड़े होकर धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाते रहे. रितुराज गायकवाड़ पहली ही गेंद पर स्‍टंप हो गए जबकि केदार जाधव कुछ अच्‍छे शॉट लगाने के बाद 22 रन पर चलते बने. 14वें ओवर तक डु प्‍लेसिस 18 गेंदों पर 17 रन बनाकर खेल रहे थे. यहां से आगे उन्‍होंने रन बनाने की जिम्‍मेदारी उठाई और 37 गेंद पर 72 रन की पारी खेली. डु प्‍लेसिस ने अपनी पारी में सात छक्‍के और एक चौका लगाया.

धोनी ने रन बनाने में कर दी देरी

TRENDING NOW

14वें ओवर में धोनी बल्‍लेबाजी के लिए आए और धीरे-धीरे केवल एक रन चुराने में ही लगे रहे. उनके बल्‍ले से पहली बाउंड्री भी 20वें ओवर में ही आई. इस ओवर में धोनी ने तीन छक्‍के लगाकर कुल 21 रन बटोरे.