Advertisement
बांग्लादेशी कोच का बयान, पाकिस्तान में सुरक्षा के खतरे के बावजूद हम...
सुरक्षा के मद्देनजर बांग्लादेश की टीम टुकड़ों में पूरा करेगी अपना पाकिस्तान दौरा.
बांग्लादेश के मुख्य कोच रसेल डोमिंगो (Russell Domingo) को भरोसा है कि उनकी टीम सुरक्षा की चिंता किए बिना पाकिस्तान (Pakistan vs Bangladesh) में अच्छा प्रदर्शन करेगी। बांग्लादेश को इस महीने के अंत में पाकिस्तान का दौरा करना है और कई खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है।
बांग्लादेश को पाकिस्तान के खिलाफ जनवरी से अप्रैल के बीच में तीन टी-20, एक वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने सुरक्षा के लिहाज से इस दौरे को टुकड़ों में करने का फैसला किया है।
टी-20 सीरीज 24 से 17 जनवरी के बीच खेली जानी है इसके बाद पहला टेस्ट सात से 11 फरवरी के बीच खेला जाएगा। इसके बाद बांग्लादेश तीन अप्रैल को एक मात्र वनडे मैच खेलने के लिए पाकिस्तान वापस जाएगा और इस वनडे के बाद दूसरा टेस्ट मैच पांच से नौ अप्रैल के बीच खेला जाएगा।
डोमिंगो (Russell Domingo) ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि टीम के खिलाड़ियों को वहां अपना ध्यान केंद्रित करने में कोई परेशानी होगी। हम कहां जाते हैं और कहां नहीं यह हमारा फैसला नहीं है। जाहिर सी बात है कि अगर हम एक बार में दौरा खत्म करते तो अच्छा होता, लेकिन उन्होंने सोचा की बीच में ब्रेक ज्यादा बेहतर होगा तो ठीक है।"
COMMENTS