×

आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे रियान रिकेल्टन, अंपायर ने वापस बुलाया, मैच में हुआ जमकर ड्रामा

रिकेल्टन के आउट होने के बाद सूर्या बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर पहुंच चुके थे, मगर सूर्या को वापस भेजकर अंपायर ने रिकेल्टन को वापस बुलाया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - April 17, 2025 11:56 PM IST

Ryan Rickelton out controversy: आईपीएल 2025 में गुरुवार को मुंबई इडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने हुई. इस मैच में मुंबई इंडियंस की पारी के दौरान जमकर ड्रामा हुआ. मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी के दौरान रियान रिकेल्टन आउट होकर पवेलियन लौट गए थे, मगर अंपायर ने उन्हें वापस बल्लेबाजी के लिए बुलाया.

मुंबई इंडियंस की पारी के दौरान सातवें ओवर में यह घटना हुई. जीशान अंसारी इस ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे, इस ओवर की पांचवीं गेंद ऑफ स्टंप के बाहर बैकऑफ लेंथ गेंद थी, जिसे रियान रिकेल्टन ने बैकफुट से खेला और गेंद सीधा पैट कमिंस के हाथों में चली गई. रियान रिकेल्टन आउट होने के बाद पवेलियन लौट गए और उनकी जगह सूर्य कुमार यादव बल्लेबाजी करने क्रीज पर उतर गए. मगर इस बीच फील्डर अंपायर ने टीवी अंपायर को इशारा किया और रिकेल्टन नॉट आउट करार दिए गए.

क्लासेन ने की बड़ी गलती

दरअसल इस बॉल पर सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन ने गलती की. रियान रिकेल्टन के शॉट खेलने से पहले ही कीपर के दस्ताने स्टंप से आगे आ गए थे और नियम के मुताबिक इस गेंद को नो बॉल करार दिया गया, जिसकी वजह से रियान रिकेल्टन को पवेलियन से वापस लौटना पड़ा. रियान रिकल्टन इस समय 22 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे.

रियान रिकेल्टन ने इस मैच में 23 बॉल में 31 रन की पारी खेली और अपनी पारी में पांच चौके लगाए. हर्षल पटेल की गेंद पर आठवें ओवर में उन्होंने अपना विकेट गंवाया.

TRENDING NOW

मुंबई इंडियंस ने चार विकेट से जीता मुकाबला

विल जैक्स के ऑलराउंड प्रदर्शन ( दो विकेट, 36 रन) के दम पर मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने घर में सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हराकर आईपीएल 2025 में तीसरी और लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 162 रन ही बना सकी, मुंबई इंडियंस ने 18.1 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया. सनराइजर्स हैदराबाद की इस सीजन यह पांचवीं हार है.