दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जेपी डुमिनी को दक्षिण अफ्रीका की जनवरी 2023 में होने वाली टी20 लीग एसए20 के पहले सत्र के लिए पार्ल रॉयल्स का प्रमुख कोच बनाया गया है. पार्ल रॉयल्स रॉयल स्पोर्ट्स ग्रुप की फ्रैंचाइजी है. जेपी डुमिनी मध्य क्रम में अपनी विस्फोटक और प्रभावशाली बल्लेबाजी के अलावा अपनी ऑफ स्पिन तथा मैदान पर बेहतरीन क्षेत्ररक्षण के लिए जाने जाते हैं।
पार्ल रॉयल्स ने अपने कोचिंग स्टाफ की घोषणा की जिसमें रिचर्ड दास नेवेस, मंडला मशीमबई ,मार्क चार्लटन, लीसा केइटली और रसेल एस्पेलिंग को शामिल किया गया है। 38 साल के डुमिनी ने 2019 में संन्यास ले लिया था। उसी वर्ष डुमिनी ने पार्ल रॉयल्स की पार्टनर फ्रैंचाइजी बारबडोस रॉयल्स (तब बारबडोस ट्राइडेंट्स) के साथ केरेबियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी जीती थी।
डुमिनी उसके बाद से कोचिंग में आ गए और 2021 में दक्षिण अफ्रीका पुरुष टीम के रणनीतिक सलाहकार रहे। डुमिनी ने कहा, “मेरा पार्ल के साथ नजदीकी संबंध रहा है। मेरे लिए पार्ल रॉयल्स का प्रमुख कोच बनना बड़े सम्मान की बात है। मैं अंतर्राष्ट्रीय और स्थानीय खिलाड़ियों के साथ काम करने के लिए बेताब हूं.
इनपुट- IANS