×

IPL 2024 : वीरेंद्र सहवाग ने दी शुभमन गिल को बड़ी सलाह, बोले खुद को बेहतर करने पर दे ध्यान

भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने शुभमन गिल का समर्थन किया है. सहवाग ने शुभमन को लेकर कहा की वो काफी किसमत वाले है जो उनको टी20 विश्व कप की रिर्जव टीम में जगह मिल गई.

user-circle cricketcountry.com Written by Bhaskar Tiwari
Last Updated on - May 5, 2024 9:18 PM IST

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल कुछ मैचों से खराब फॉर्म से गुजर रहे है. शुभमन ने कप्तान और बल्लेबाजों दोनों के तौर पर आईपीएल की अच्छी शुरुआत की थी. गिल को फॉर्म में वापसी करने के लिए काफी ज्यादा संघर्षों से गुजरना पड़ा रहा है. शुभमन इस साल के आईपीएल में तीन मैचों में सिंगल डिजीट के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके. शुभमन को 1 जून से होने वाले टी20 विश्व कप के टीम में भी शामिल नहीं किया गया है.

भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने शुभमन गिल का समर्थन किया है. सहवाग ने शुभमन को लेकर कहा की वो काफी किसमत वाले है जो उनको टी20 विश्व कप की रिर्जव टीम में जगह मिल गई.

शुभमन को लेकर क्या बोले सहवाग

शुभमन गिल को लेकर सहवाग ने कहा की उनको अपने खेल पर ध्यान देने की जरुरत है. टी20 विश्व कप की टीम में शुभमन को कम से कम रिर्जव खिलाड़ी के तौर पर तो जगह मिल गई है. वही केएल राहुल और ऋतुराज को उसमें भी जगह नही मिल पाई है. गिल को अपने स्ट्राइक रेट पर काम करने की जरुरत है ताकि उनकी जगह कोई और ना ले पाए.

क्रिकबज से बात करते हुए सहवाग ने आगे कहा की मेरे समय पर हमारी टीम मे गांगुली, सचिन , राहुल,और लक्ष्मण जैसे खिलाड़ी थे जिनको किसी से ये कोई फर्क नही पड़ता थी की किसने कितने रन बनाए. ये चारों खिलाड़ी कभी टीम से बाहर नही हुए क्योंकि इन लोगों ने कभी रन बनाना नही छोड़ था. जब कोई भी खिलाड़ी लगातार रन बनाएगा तो आप उसे कैसे टीम से बाहर कर सकते हो.

TRENDING NOW

सहवाग की गिल को सलाह

सहवाग ने कहा की शुभमन जब टी20 विश्व कप के बाद टीम में वापसी करेगें तो उनको ऐसा प्रदर्शन करना होगा की उनकी जगह कोई और ना ले पाए. सहवाग ने आगे कहा की आपको अपने स्किल पर काम करना होगा और बड़े स्कोर मारे होगें. जब आप लगातार बड़े रन बनाते हो तो इससे आपकी जगह काफी ज्यादा मजबूत हो जाती है.इस आईपीएल सीजन में शुभमन गिल के प्रदर्शन में काफी ज्यादा उतार चढ़ाव देखने को मिला है.