×

अर्जुन के सलेक्शन पर पापा 'तेंदुलकर' ने कहा, उसके लिए दुआ करुंगा

अर्जुन श्रीलंका दौरे पर अगले महीने जाने वाली अंडर 19 टीम शामिल किया गया है। पिता सचिन बेटे के चयन से काफी खुश हैं और उनके बेहतर भविष्य के लिए दुआ कर रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - June 8, 2018 12:00 PM IST

भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को भारतीय अंडर 19 टीम में चुना गया है। अर्जुन को श्रीलंका दौरे पर अगले महीने जाने वाली अंडर 19 टीम शामिल किया गया है। पिता सचिन बेटे के चयन से काफी खुश हैं और उनके बेहतर भविष्य के लिए दुआ कर रहे हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/arjun-tendulkar-picked-for-india-u-19-squad-for-sri-lanka-tour-718801″][/link-to-post]

भारतीय टीम के खिलाड़ियों की सूची में अब फिर ‘तेंदुलकर’ उपनाम शामिल हो जायेगा क्योंकि सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को श्रीलंका के खिलाफ चार दिवसीय दो मुकाबलों के लिये अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है।

18 साल के अर्जुन बायें हाथ का तेज गेंदबाज है और निचले मध्यक्रम में उपयोगी बल्लेबाज भी है। उसकी लंबाई छह फीट एक इंच है। बेंगलुरू में गुरुवार को भारत अंडर-19 की दो टीमें घोषित की गयी जिनकी अगुवाई अनुज रावत और आर्यन जुयाल करेंगे।

घरेलू क्रिकेट में अर्जुन तेंदुलकर का प्रदर्शन

अर्जुन के कूच बेहार ट्रॉफी (राष्ट्रीय अंडर-19) के पांच मैचों में 18 विकेट हैं और वह सीजन में विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में 43वें स्थान पर हैं। उसने मध्य प्रदेश के खिलाफ पांच विकेट (95 रन देकर पांच विकेट) चटकाये थे।

सचिन तेंदुलकर ने चयन पर जताई खुशी

सचिन तेंदुलकर ने अपने बेटे के भारत की अंडर-19 टीम में जगह बनाने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘‘हम अर्जुन के भारत की अंडर-19 टीम में चुने जाने से खुश हैं। उसके क्रिकेट करियर की यह अहम उपलब्धि है। अंजलि (तेंदुलकर) और मैं हमेशा अर्जुन की पसंद का समर्थन करेंगे और उसकी सफलता की प्रार्थना करेंगे। ’’

इस चयन पर सवाल उठाने वालों के लिए बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘बीसीसीआई और कोच राहुल द्रविड़ के स्पष्ट दिशानिर्देश हैं कि जो खिलाड़ी इस साल 19 साल की उम्र को पार कर जायेंगे उन्हें टीम में नहीं चुना जाना चाहिए, भले ही उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया हो। राहुल के अनुसार इन खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी मैच खेलने दीजिये। इसलिए काफी लड़के जो अर्जुन से आगे थे, वे डिस्क्वालीफाई हो गये। ’’

TRENDING NOW