×

सचिन तेंदुलकर को ICC का खास सम्मान, हॉल ऑफ फेम में शामिल

सचिन को आईसीसी ने हॉल ऑफ फेम शामिल किया। यह उपलब्धि हासिल करने वाले सचिन भारत के छठे क्रिकेटर हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 19, 2019 10:45 AM IST

भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने एक खास सम्मान से नवाजा। सचिन को आईसीसी ने हॉल ऑफ फेम शामिल किया। यह उपलब्धि हासिल करने वाले सचिन भारत के छठे क्रिकेटर हैं।

गुरुवार को आईसीसी ने तीन पूर्व क्रिकेटर्स को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया। भारतीय दिग्गज सचिन के अलावा साउथ अफ्रीका के पूर्व महान तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड और दो बार की विश्व विजेता महिला क्रिकेटर कैथरीन फिट्जपैट्रिक शामिल इसमें शामिल किया गया।

सचिन हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले छठे भारतीय

आईसीसी हॉल ऑफ फेम सचिन से पहले पांच भारतीय क्रिकेटर्स को जगह दी गई थी। सचिन इस सम्मान को हासिल करने वाले छठे भारतीय हैं। कपिल देव (2009), सुनील गावस्कर (2009) बिशन सिंह बेदी (2009), अनिल कुंबले (2015) और राहुल द्रविड़ (2018) इस लिस्ट में शामिल हैं।

इस सम्मान को हासिल करने के बाद सचिन ने इसे अपने लिए सम्मान का क्षण बताया। उन्होंने गुरुवार को लंदन में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान कहा, ‘ये मेरे लिए बड़ा सम्मान है।’

सचिन के नाम टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन हैं। इसके अलावा उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक भी लगाए हैं। वनडे क्रिकेट में सबसे पहले दोहरा शतक लगाने वाले पुरुष खिलाड़ी भी सचिन ही हैं।

TRENDING NOW

सचिन ने 200 टेस्ट मैच में 15 हजार 921 रन बनाए हैं जिनमें उनके नाम रिकॉर्ड 51 शतक हैं। वहीं 463 वनडे मैच खेलने वाले सचिन ने कुल 18426 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेंट में उन्होंने 49 शतक बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 200 रन रहा था।