×

विश्व कप फाइनल से पहले सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया को भेजा ये संदेश

आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल मैच 8 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 6, 2020 8:18 PM IST

भारतीय क्रिकेट जगत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tedulkar) ने पहली बार टी20 विश्व कप फाइनल में पहुंची टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में भारतीय टीम रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल मैच खेलेगी।

विश्व क्रिकेटर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड रखने वाले तेंदुलकर ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान एएनआई से बातचीत में कहा, “इस पल में जिएं और फाइनल खेलें। जब मैं ऑस्ट्रेलिया में था तो मैं ट्रॉफी के बगल में खड़ा था और भारतीय टीम के कुछ सदस्य मेरे साथ थे। मैंने उनसे कहा था कि अच्छा होगा अगर वो ये ट्रॉफी अपने साथ भारत ले आएं।”

तेंदुलकर ने कहा, “उनके लिए मेरा संदेश ये होगा कि मैदान पर जाएं और अपना सर्वश्रेष्ठ दें। मैं उनसे कहूंगा कि दबाव ना लें। उन्हें बाहर की दुनिया के साथ समय बिताने की जरूरत नहीं है। मैं उनका प्रदर्शन देखा है और उन्होंने कई युवाओं को प्रेरित किया है।”

ब्रेट ली की गेंद पर बच्‍ची ने खेला शानदार पुल शॉट, कंगारू दिग्‍गज बोले- ये है लेडी सचिन

उन्होंने आगे कहा, “बात हमारे देश में ख्याति लाने की है, अलग अलग क्षेत्रों के इतने सारे खिलाड़ी देश के लिए ख्याति लाए हैं, ये ऐसा एक और मौका होगा। जाएं और अपने खेल का आनंद लें।”

TRENDING NOW

भारतीय टीम टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया पहला लीग मैच भी शामिल है। उम्मी है कि भारतीय टीम ने जिस तरह ऑस्ट्रेलिया को हराकर टूर्नामेंट की शुरुआत की थी, वैसे ही वो कंगारू टीम को हराकर उसी तरह टूर्नामेंट को खत्म करते हैं।