×

वसीम अकरम की जर्सी को मिली सचिन तेंदुलकर की जर्सी से ज्यादा कीमत

इस कार्यक्रम में नीलामी की शुरुआत डॉन ब्रेडमेन के याद से जुड़े सिक्के से हुई जो 36,000 रुपए में बिका।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - December 9, 2016 9:51 PM IST

वसीम अकरम और सचिन तेंदुलकर © Getty Images
वसीम अकरम और सचिन तेंदुलकर © Getty Images

भारत और इंग्लैंड के बीच मुंबई में खेले जा रहे चौथे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन की शाम को क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया(सीसीआई) में स्पोर्ट्स मेमोराबिलिया की एक दिलचस्प नीलामी देखने को मिली। सीसीआई मैच वेन्यू से 650 मीटर की दूरी पर है और यह ऐतिहासिक ब्रेबोर्न स्टेडियम का होम है। काठिवाडा आर्ट्‍स एवं स्पोर्ट्स द्वारा यह नीलामी आयोजित की गई और यह अपने स्तर की भारत में पहली नीलामी में थी। इस नीलामी में कुछ पूर्व क्रिकेटर जैसे फारुख इंजीनियर,सलीम दुर्रानी और यजुवेंद्र सिंह शामिल हुए। इनके अलावा एजाज मेमन, बोरिया मजूमदार और राहुल बोस भी सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में नीलामी की शुरुआत डॉन ब्रेडमेन के याद से जुड़े सिक्के से हुई जो 36,000 रुपए में बिका।

भारतीय कप्तानों द्वारा हस्ताक्षरित बैट © Abhishek Kumar
भारतीय कप्तानों द्वारा हस्ताक्षरित बैट © Abhishek Kumar

ईस्ट इंडिया कंपनी के द्वारा सचिन तेंदुलकर के लिए बनाया गया सिक्का 15,000 रुपए में बिका। इस समारोह में अन्य यादगार चीजों की भी नीलामी हुई। लेकिन इस दौरान सबसे अहम पल तब आया जब विश्व कप 1992 में वसीम अकरम द्वारा पहनी गई जर्सी को नीलामी में लाया गया। इस जर्सी की नीलामी 70,000 रुपए से शुरू हुई और देखते- देखते ये बोली 2 लाख रुपए के पार पहुंच गई। अंततः ये बोली 3 लाख की संख्या को भी पार कर गई। जब नीलामी हो रही थी तो पूरे हॉल में आह- ऊह की गूंजे खूब सुनाई दे रही थीं। भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा टेस्ट, दूसरा दिन, लाइव स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें…

TRENDING NOW

यादगार लम्हें नीलामी का मूल्य नीलाम राशि
सर डोनाल्ड ब्रैडमैन स्मारक सिक्का 35,000 रुपए 36,000 रुपए
 ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा ढाला गया सचिन तेंदुलकर का चांदी का सिक्का 10,000 रुपए  15,000 रुपए
विश्व कप 1999 ध्वज की पिन 18,000 रुपए  बिका नहीं
ब्रायन लारा और शेन वार्न के द्वारा हस्ताक्षरित किए फोटोग्राफ 14,000 रुपए 17,000 रुपए
सुनील गावस्कर द्वारा हस्ताक्षरित सीमित संस्करण के फोटो प्रिंट 5,000 रुपए 7,000 रुपए
ब्रायन लारा, ऑइल ऑन कैनवास 100,000 रुपए बिका नहीं
सौरव गांगुली के द्वारा हस्ताक्षरित स्मारिका टिकट 8,000 रुपए 9,000 रुपए
ब्रेडमेन के द्वारा हस्ताक्षरित जन्मस्थल का फोटोग्राफ 8,000 रुपए 12,000 रुपए
आर्थर मॉरिस के द्वारा हस्ताक्षरित स्मारिका 5,000 रुपए 5,000 रुपए
डॉन ब्रेडमेन की फोटो अपनी पत्नी डेसी- मार्था के साथ, दोनों के द्वारा हस्ताक्षरित 50,000 रुपए 50,000 रुपए
डब्ल्यू ग्रेस स्पाई सीरीज प्रिंट 1877 14,000 रुपए 14,000 रुपए
रंजीत सिंहजी स्पाई सीरीज प्रिंट 1897 14,000 रुपए 14,000 रुपए
क्रिकेटिंग संस्मरण डब्ल्यूजी ग्रेस द्वारा, 1899 में प्रकाशित 10,000 रुपए 10,000 रुपए
क्रिकेट- हैंड साइन्ड इन इंक, डब्ल्यूजी ग्रेस द्वारा 1891 में प्रकाशित 60,000 रुपए नहीं बिकी
द जुबली बुक ऑफ क्रिकेट केएस रंजीत सिंह द्वारा 50,000 रुपए 50,000 रुपए
1906 क्रिकेट हैंड बुक 12,000 रुपए 12,000 रुपए
क्रिकेट सचित्र 1908 10,000 रुपए 10,000 रुपए
पहला ऑल इंडियन टीम 1911 50,000 रुपए 100,000 रुपए
डब्ल्यूजी ग्रेस द्वारा लिखित पत्र 24,000 रुपए 26,000 रुपए
नील हार्वे और सैम लॉक्सटन के द्वारा हस्ताक्षरित किया हुआ फुल फोटोग्राफ 7,000 रुपए 8,000 रुपए
द डॉन मीट्स  द बेब, 1995 40,000 रुपए नहीं बिका
वेस्टइंडीज दौरा संस्मकरण, 1950 7,000 रुपए नहीं बिका
1952, भारत- इंग्लैंड फुल टीम फोटोग्राफ 20,000 रुपए नहीं बिका
द आर्ट ऑफ क्रिकेट, 1958 34,000 रुपए नहीं बिका
साइन्ड टीम शीट- ऑस्ट्रेलिया 1964 8,000 रुपए 9,000 रुपए
अजीत वाडेकर द्वारा हस्ताराक्षित टिकट, भारत इंग्लैंड मैच 1967, लॉर्ड्स में 8,000 रुपए 8,000 रुपए
बॉब वूल्मर द्वारा हस्तराक्षित कार्टून 7,000 रुपए नहीं बिका
ईएएस प्रसन्ना नेशनल ब्लेजर, भारत का वेस्टइंडीज दौरा 74/75 170,000 रुपए 170,000 रुपए
ईएएस प्रसन्ना इंडिया टेस्ट कैप- भारत का वेस्टइंडीज दौरा 74/75 50,000 रुपए 50,000 रुपए
बंकिंघम पैलेस की सीढ़ियों पर क्वीन एलिजाबेथ द्वितिय और परिवार के साथ 20,000 रुपए 20,000 रुपए
पाकिस्तान टीम की ऑटोग्राफ शीट, पाकिस्तान का 1978 में इंग्लैंड का दौरा 9,000 रुपए 9,000 रुपए
इंग्लैंड क्रिकेट दौरा 1981-82 हस्ताक्षरित टीम की शीट 10,000 रुपए नहीं बिका
भारतीय कप्तानों के द्वारा हस्ताक्षरित बैट 250,000 रुपए 300,000 रुपए
सेंटेनरी मैच 1982, श्रीलंका बनाम इंग्लैंड, पहला आधिकारिक टेस्ट 10,000 रुपए नहीं बिका
इंडियन नेशनल टीम टाई- भारत का पाकिस्तान दौरा 1984 24,000 रुपए 24,000 रुपए
बी एंड एच 1985 वर्ल्ड चैंपियनशिप बैट भारत और पाकिस्तान के द्वारा हस्ताक्षरित 130,000 रुपए 140,000 रुपए
मूमेंट ऑफ फाइनल विकेट- चर्चित मद्रास टाई टेस्ट 12,000 रुपए 12,000 रुपए
वसीम अकरम 1992 वर्ल्ड कप जंपर 70,000 रुपए 340,000 रुपए
हस्ताक्षरित त्रिनिदाद गार्डियन के लेमिनेटेड फ्रंट पेज: लारा द ग्रेटेस्ट और 30,000 रुपए 30,000 रुपए
1995 कोका- कोला वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, दोनों टीमों के द्वारा हस्ताक्षरित बैट 32,000 रुपए नहीं बिका
नेशनल टीम टाइज- ऑफिसियल टूर टाई 1996 भारत/इंग्लैंड/पाकिस्तान 30,000 रुपए 30,000 रुपए
नेशनल टीम टाईज- भारत 1996 विल्स वर्ल्ड कप 34,000 रुपए नहीं बिका
एमसीसी बनाम शेष विश्व(आरओडब्ल्यू) प्रोग्राम गाइड सभी खिलाड़ियों के द्वारा हस्ताक्षरित 75,000 रुपए नहीं बिका
नील जॉनसन द्वारा हस्ताक्षरित टिकट वर्ल्ड कप 1999 5,000 रुपए 6,000 रुपए
वर्ल्ड कप 2003 सचिन तेंदुलकर के द्वारा हस्ताक्षरित जर्सी 1,00,000 3,30,000 रुपए
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2002- सभी खिलाड़ियों के द्वारा हस्ताक्षरित 12 मिनी बैट 200,000 रुपए 200,000 रुपए
ब्रायन लारा का नेशनल टीम जर्सी हस्ताक्षर के साथ 30,000 रुपए नहीं बिकी
युवराज सिंह को मैच के लिए जारी की गई जर्सी, 2010 40,000 रुपए 40,000 रुपए
साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया द्वारा हस्ताक्षरित बैट 55,000 रुपए 65,000 रुपए

जो बता रही थीं कि लोग कितने उत्साहित हैं। अंततः जर्सी 340,000 रुपए में बिकी। इस दौरान एक और दिलचस्प बात देखने को मिली कि उस व्यक्ति को राहत मिली जो नीलामी के लिए अकरम की जर्सी को पिछले आठ मिनट से हाथ में लिए खड़ा हुआ था। अकरम की जर्सी की नीलामी राशि चैरिटी के लिए जाएगी। ईवेंट की दूसरी सबसे बड़ी नीलामी 2003 विश्व कप की सचिन तेंदुलकर की जर्सी की हुई जिसे खुद सचिन तेंदुलकर ने अपने हाथ से साइन किया था। 2003 विश्व कप में सचिन ने सर्वाधिक 673 रन बनाए थे। सचिन की जर्सी की नीलामी 1 लाख से शुरू हुई। इस जर्सी को 3 लाख पार करने में ज्यादा समय नहीं लगा। एक समय लगा कि यह जर्सी वसीम अकरम की जर्सी को पार कर जाएगी लेकिन अंततः यह 330,000 रुपए पर रुक गई।