×

MI vs GT मैच के बाद सचिन ने शुभमन से की बातचीत, फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

IPL के 16वें सीजन में गिल 16 मैचों में 60 से ज्यादा के औसत और 156 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 851 रन बना चुके हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Published on - May 27, 2023 12:20 PM IST

IPL 2023 क्वालीफायर-2 में शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ते हुए मुंबई इंडियंस का फाइनल खेलने का सपना चकनाचूर कर दिया. अपनी टीम मुंबई की हार देखकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर निराशा तो हुई लेकिन उन्हें इस बात का गर्व भी हुआ होगा कि गिल आने वाले समय में भारत के चमकते हुए क्रिकेट के सितारे होंगे. यही वजह है कि दिग्गज क्रिकेटर सचिन ने गुजरात को फाइनल में पहुंचाने वाले गिल से मैच के बाद काफी देर तक बातचीत की.

शुभमन गिल के लिए 2023 का साल बेहद शानदार रहा है. उन्होंने जनवरी में अपना पहला T20I शतक जड़ा और फिर फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में एक टेस्ट शतक भी लगाया. यही नहीं, इस दौरान उनके बल्ले से वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड दोहरा शतक भी आया. इस शानदार फॉर्म को युवा बल्लेबाज ने IPL में भी जारी रखा और 4 मैचों में 3 शतक जड़ते हुए तहलका मचा दिया.

IPL के 16वें सीजन में गिल 16 मैचों में 60 से ज्यादा के औसत और 156 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 851 रन बना चुके हैं जिसमें 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. गिल कोहली के बाद एक IPL सीजन में 800 से ज्यादा रन बनाने वाले महज दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. मुंबई के खिलाफ गिल ने 49 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 60 गेंदों पर 7 चौके और 10 छक्कों की बदौलत 129 रनों की पारी खेली जिसने तेंदुलकर को भी प्रभावित किया. मैच के बाद सबने देखाा कि कैसे सचिन ने न केवल गिल को शानदार शतक के लिए मुबारकबाद दी बल्कि काफी देर तक गंभीर बातचीत भी की. दोनों की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

 

गिल और सचिन की इस मुलाकात को कई फैंस सारा तेंदुलकर से भी जोड़कर देख रहे हैं. बता दें, गिल का नाम अक्सर सारा तेंदुलकर से जोड़ा जाता रहा है. दोनों साथ में कई बार पब्लिक प्लेस में नजर आ चुके हैं. यही नहीं, IPL मैच के दौरान कई बार दर्शकों को सारा-सारा चिल्लाते भी देखा गया है.