×

900 से ज्यादा विकेट... वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहा पूर्व क्रिकेटर मैच फिक्सिंग में दोषी

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर ने देश के लिए एक टेस्ट, 49 वनडे और 24 टी20 मैच खेले हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड काफी शानदार है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - June 6, 2025 11:07 AM IST

Sachithra senanayake Guilty: श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर सचित्र सेनानायके को हम्बनटोटा उच्च न्यायालय ने लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के दौरान साथी खिलाड़ी को मैच फिक्सिंग के लिये लालच देने का दोषी पाया है. अटार्नी जनरल के विभाग ने कहा कि देश में हाल ही में शुरू किये गए भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत राष्ट्रीय स्तर के किसी खिलाड़ी को पहली बार मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया है. उन्हें 2023 में गिरफ्तार करके जमानत पर छोड़ दिया गया था.

40 वर्ष के सेनानायके ने 2012 से 2016 के बीच श्रीलंका के लिये एक टेस्ट, 49 वनडे और 24 टी20 मैच खेलकर 78 विकेट लिये हैं.

थारिंडु रत्नायके को फिक्सिंग की पेशकश

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सचित्र सेनानायके ने लंका प्रीमियर लीग के लिए खेल रहे कोलंबो किंग्स के लिये खेल रहे थारिंडु रत्नायके को फिक्सिंग की पेशकश की थी.

TRENDING NOW

फर्स्ट क्लास में लिए 900 से ज्यादा विकेट, टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का थे हिस्सा

सचित्र सेनानायके ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 112 मुकाबले में 567 विकेट चटकाए हैं. वहीं 186 लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 283 विकेट है. इसके अलावा उन्होंने 108 टी-20 मैच में 124 विकेट लिए हैं. उनके नाम कुल 974 विकेट है. सचित्र सेनानायके 2014 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली श्रीलंका की टीम का हिस्सा थे. श्रीलंका ने भारत को हराकर खिताब पर कब्जा किया था.