×

KKR vs RCB: PBKS के खिलाफ चौका लगाने वाले सुदर्शन ने बताया जीत का मंत्र, नेहरा की तारीफों के बांधे पुल

मुल्लांपुर: पंजाब किंग्स के खिलाफ चार विकेट लेकर गुजरात टाइटंस की जीत के सूत्रधार बने स्पिनर आर. साई किशोर ने कहा कि वह बस निर्भीक होकर टीम के लिए खेल रहे थे. पंजाब को 142 रन पर आउट करने के बाद गुजरात टाइटंस ने पांच गेंद बाकी रहते तीन विकेट से जीत दर्ज की. साई...

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Apr 22, 2024, 09:34 AM (IST)
Edited: Apr 22, 2024, 09:34 AM (IST)

मुल्लांपुर: पंजाब किंग्स के खिलाफ चार विकेट लेकर गुजरात टाइटंस की जीत के सूत्रधार बने स्पिनर आर. साई किशोर ने कहा कि वह बस निर्भीक होकर टीम के लिए खेल रहे थे.

पंजाब को 142 रन पर आउट करने के बाद गुजरात टाइटंस ने पांच गेंद बाकी रहते तीन विकेट से जीत दर्ज की. साई किशोर ने चार ओवर में 33 रन देकर चार विकेट लिए.

प्लेयर ऑफ द मैच साई किशोर ने कहा, ‘मैं टीम के लिए 120 प्रतिशत देने की कोशिश कर रहा था. बेखौफ होकर टीम के लिये खेलना चाहता था, नतीजा चाहे जो हो.’ उन्होंने कहा, ‘इस विकेट पर रफ्तार में बदलाव अहम था. राशिद और नूर अहमद ने भी उम्दा गेंदबाजी की.’

किशोर ने टीम के मुख्य कोच आशीष नेहरा की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘आशीष नेहरा ने ऐसा वातावरण तैयार किया है जहां हम निडर होकर टीम के लिए खेल सकते हैं. नतीजे की परवाह किए बिना. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं अपने खेल का पूरा लुत्फ उठाऊं और उन्होंने मुझे खुद को अभिव्यक्त करने का मौका दिया.’

TRENDING NOW

अपनी गेंदबाजी के बारे में उन्होंने कहा, ‘जैसे ही मैं मैदान पर उतरा मुझे समझ में आ गया कि यहां गति परिवर्तन करना होगा. और इसका बहुत फायदा हुआ. राहुल (तेवतिया) ने एक बार फिर कमाल की पारी खेली. राशिद और नूर ने शानदार गेंदबाजी की. कुल मिलाकर यह टीम एफर्ट था.’