×

सैम अयूब ने पाकिस्तान के लिए जड़ा तीसरा सबसे तेज वनडे शतक, जिम्बाब्वे को 10 विकेट से मिली हार

जिम्बाब्वे को 146 रन के लक्ष्य को पाकिस्तान की टीम ने 18.2 ओवर में बिना कोई बिना गंवाए हासिल कर लिया. सैम अयूब ने 62 गेंद में 113 रन की नाबाद पारी खेली, उन्होंने इस पारी में 17 चौके और तीन छक्के लगाए

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - November 26, 2024 8:10 PM IST

PAK VS ZIM 2nd ODI: पाकिस्तान के ओपनर सैम अयूब ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वडे मैच में तूफानी बल्लेबाजी से कोहराम मचा दिया. उन्होंने पाकिस्तान के लिए तीसरा सबसे तेज शतक जड़ा, जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे मैच में 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. वनडे सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को जिम्बाब्वे के हाथों डकबर्थ लुईस नियम से हार का सामना करना पड़ा था.

पाकिस्तान की टीम ने पहले जिम्बाब्बे को 32.3 ओवर में 145 रन पर समेट दिया, उसके बाद इस लक्ष्य को 18.2 ओवर में बिना कोई बिना गंवाए हासिल कर लिया. सैम अयूब ने 62 गेंद में 113 रन की नाबाद पारी खेली, उन्होंने इस पारी में 17 चौके और तीन छक्के लगाए. सैम अयूब के वनडे करियर का यह पहला शतक है, अब्दुल्ला शफीक 32 रन बनाकर नाबाद रहे.

पाकिस्तान के लिए जड़ा तीसरा सबसे तेज वनडे शतक

सैम अयूब ने अपना शतक सिर्फ 53 गेंद में पूरा किया, यह पाकिस्तान के लिए तीसरा सबसे तेज वनडे शतक है. पाकिस्तान के लिए सबसे तेज वनडे शतक का रिकार्ड पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के नाम है, जिन्होंने 1996 में नैरोबी में श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंदों पर 102 रन बनाए थे, शाहिद अफरीदी ही दूसरे नंबर पर हैं, उन्होंने 2005 में कानपुर में भारत के खिलाफ 45 गेंदों पर 102 रन बनाए थे.

TRENDING NOW

अबरार अहमद- आगा सलमान की घातक गेंदबाजी

पाकिस्तान के लिए इस मैच में गेंदबाजी में अबरार अहमद ने कहर बरपा दिया, उन्होंने आठ ओवर में दो मेडन के साथ 33 रन देकर चार विकेट चटकाए. वहीं आगा सलमान ने तीन विकेट लिए. जिम्बाब्वे के लिए डियोन मॉयर्स ने 33 रन और सीन विलियमस ने 31 रन बनाए.