×

पाकिस्तानी गेंदबाज साजिद खान ने बनाया खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बने

साजिद खान ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में कुल 10 विकेट चटकाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया, पाकिस्तान के गेंदबाज के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - October 27, 2024 2:14 PM IST

Sajid Khan records: पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में नौ विकेट से हराकर टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया. पाकिस्तान ने साल 2021 के बाद अपने घर में टेस्ट सीरीज जीती है. पाकिस्तान की इस जीत में साजिद खान ने प्रमुख भूमिका निभाई, उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट लिए. उन्होंने पूरे सीरीज में 19 विकेट चटकाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया. तीसरे टेस्ट मैच में साजिद खान ने एक खास रिकॉर्ड बनाया, ऐसा करने वाले वह तीसरे क्रिकेटर बने हैं.

साजिद खान ने तीसरे टेस्ट मैच में कुल 10 विकेट चटकाए और चार छक्के जड़े. उन्होंने मैच की पहली पारी में 48 रन नाबाद (दो चौके, चार छक्के) बनाए. एक टेस्ट मैच में 10 विकेट और चार छक्के जड़ने वाले वह तीसरे क्रिकेटर बने हैं. उनसे पहले पाकिस्तान के ही इमरान खान और अब्दुल कादिर यह कारनामा कर चुके हैं.

37 साल बाद साजिद खान ने बनाया खास रिकॉर्ड

इमरान खान ने फैसलाबाद में साल 1983 में भारत के खिलाफ यह कारनामा किया था, वहीं अब्दुल कादिर ने साल 1987 में इंग्लैंड के खिलाफ कराची में यह रिकॉर्ड बनाया था. 37 साल बाद साजिद खान ने रावलपिंडी में यह कारनामा किया.

TRENDING NOW

नौ साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने जीती टेस्ट सीरीज

पाकिस्तान को नौ साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत मिली है. आखिरी बार 2015 में पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में मात दी थी.