×

सलमान खान ने खरीदी श्रीलंका प्रीमियर लीग की ये फ्रेंचाइजी; क्रिस गेल होंगे स्टार खिलाड़ी

श्रीलंका प्रीमियर लीग का पहला सीजन 21 नवंबर से 13 दिसंबर के बीच श्रीलंका में खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Oct 21, 2020, 10:41 AM (IST)
Edited: Oct 21, 2020, 10:41 AM (IST)

शाहरुख खान (SRK) और प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के बाद अब एक और बॉलीवुड अभिनेता क्रिकेट जगत में उतरने वाले हैं। स्टार अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के परिवार ने श्रीलंकन प्रीमियर लीग में टीम खरीदने की खबर की पुष्टि की है। खान परिवार ने एसपीएल की कैंडी फ्रेंचाइजी खरीदी है, जिसके स्टार खिलाड़ी वेस्टइंडीज के विस्फोटक खिलाड़ी क्रिस गेल (Chris Gayle) होंगे।

सलमान के भाई सोहेल और पिता सलीम खान ‘सोहेल खान इंटरनेशनल एलएलपी’ का हिस्सा हैं, जिसने इस टीम में निवेश किया है।

मंगलवार को टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में खान परिवार की ओर से इस निवेश की पुष्टि की गई। उनकी ओर से कहा गया कि उन्होंने इस लीग में काफी क्षमता देखी।

सलमान के छोटे भाई सोहेल ने कहा, “हमारी टीम में जिस तरह के खिलाड़ी हैं और फैंस का जो जुनून है, वो सबसे बढ़कर है, हमें उनमें काफी क्षमता दिखती है।” उन्होंने ये भी बताया कि सलमान खुद कैंडी टीम के सारे मैच देखने जाएंगे।

अपनी टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी गेल को लेकर सोहेल काफी उत्साहित हैं। इस खिलाड़ी के बारे में उन्होंने कहा, “गेल जाहिर तौर पर बॉस है लेकिन हमारी पूरी टीम अच्छी है। कुसल परेरा लोकल आइकन है और हमारे पास लियाम प्लंकेट, वहाब रियाज, कुसल मेंडिस और नुवान प्रदीव जैसे खिलाड़ी है। ये युवा प्रतिभा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है।”

TRENDING NOW

रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका की प्रीमियर लीग में सलमान के अलावा एक और भारतीय कंपनी ने निवेश किया है।