This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
बांग्लादेश को हराकर श्रीलंका ने बनाया इतिहास, दर्ज की लगातार 13वीं जीत
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 257 रन बनाने के बाद बांग्लादेश की पारी को 48.1 ओवर में 236 रन पर समेट दिया.
Written by Vanson Soral
Last Updated on - September 10, 2023 12:21 AM IST

कोलंबो। सदीरा समरविक्रमा की 93 रन की तेजतर्रार पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने एशिया कप सुपर फोर चरण में शनिवार को यहां बांग्लादेश को 21 रन से शिकस्त दी. वनडे में यह श्रीलंका की लगातार 13वीं जीत है। इस प्रारूप में लगातार सफलता के मामले में टीम ऑस्ट्रेलिया (21 जीत) के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है.
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 257 रन बनाने के बाद बांग्लादेश की पारी को 48.1 ओवर में 236 रन पर समेट दिया. श्रीलंका के लिए कप्तान दासून शनाका, मथीश पथिराना और महीश तीक्षणा ने तीन-तीन विकेट लिये जबकि दुनिथ वेलालगे को एक सफलता मिली.
बांग्लादेश के लिए तैहिद हृदय ने 97 गेंद में सात चौके और एक छक्का की मदद से 82 रन बना कर संघर्ष किया लेकिन यह टीम को सुपर फोर चरण में लगातार दूसरी हार से बचाने के लिए काफी नहीं था. हृदय ने पांचवें विकेट के लिए मुशफिकुर रहीम (29) के साथ 112 गेंद में 72 रन की साझेदारी कर मैच में टीम की वापसी करायी लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद श्रीलंका मैच पर हावी हो गया.
Sri Lanka emerges victorious, wrap it up by 21 runs! Takes two points.✌️#AsiaCup2023 #SLvBAN #LankanLions pic.twitter.com/oyMLPRvCiX
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 9, 2023
इससे पहले समरविक्रमा ने 72 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाये। उन्होंने इस दौरान शनाका (24) के साथ छठे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की. उनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज सहजता से बल्लेबाजी नहीं कर सका। कुसल मेंडिस (50) और पथुम निसंका (40) ने दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की लेकिन इसके लिए 117 गेंदों का सामना किया। मेंडिस ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 73 गेंद में छह चौके और एक छक्का लगाया जबकि निसंका ने 60 गेंद की पारी में पांच चौके जड़े.
TRENDING NOW
बांग्लादेश के स्पिनरों ने रनों पर अंकुश लगाते हुए कुल 23 ओवर में 89 रन दिये जबकि तेज गेंदबाजों ने आपस ने आठ विकेट साझा किये। इसमें हसन महमूद और तस्कीन अहमद ने तीन-तीन जबकि शरीफुल इस्लाम को दो सफलता मिली. लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहदी हसन मिराज और मोहम्मद नईम ने बांग्लादेश को सतर्क शुरूआत दिलायी। मेहदी ने दूसरे ओवर में महीश तीक्षणा के खिलाफ दो चौके लगाये तो वही नईम ने तीसरे ओवर में कासुन राजिता के खिलाफ चौका जड़ा. पारी के 11वें ओवर में मथीश पथिराना की गेंद पर मेहदी के चौके के साथ इस जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की.