×

सनथ जयसूर्या ने पीएम मोदी से मांगी मदद, श्रीलंका के इस क्षेत्र में बनाना चाहते हैं क्रिकेट स्टेडियम

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज और वर्तमान कोच सनथ जयसूर्या ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास मदद मांगी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - April 6, 2025 9:34 PM IST

Sanath Jayasuriya to PM Modi: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में श्रीलंका के दौरे पर गए थे. इस दौरे पर पीएम मोदी ने श्रीलंके 1996 वर्ल्ड कप विनिंग टीम से भी मुलाकात की थी. प्रधानमंत्री मोदी टीम से मिलकर काफी खुश नजर आए थे.

इस मीटिंग में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और वर्तमान कोच सनथ जयसूर्या ने पीएम मोदी से बड़ी मांग की है. सनथ जयसूर्या ने पीएम मोदी से मांग करते हुए कहा कि भारत श्रीलंका के जाफना में एक क्रिकेट स्टेडियम बनाने में मदद करे.

संकट के दौरान भारत ने की थी मदद

श्रीलंका के दिगग्ज सनथ जयसूर्या ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, ‘जब हमारा देश संकट में था उस वक्त आपने और आपकी सरकार ने हमारा काफी मदद की थी. हमारे यहां संकट के समय पेट्रोल, डीजल की काफी कमी थी और बिजली की भी समस्या थी. उस वक्त आपने हमारी मदद की थी जिसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे. मैं फिलहाल श्रीलंकाई टीम का हेड कोच भी हूं और आपसे एक छोटा सा अनुरोध करना चाहता हूं. श्रीलंका के कोच के तौर पर इस वक्त हम श्रीलंका में जाफना के बजाए हर स्थान पर खेलते हैं. अगर भारत जाफना में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने में हमारी मदद करता है तो इससे यहां के लोगों को काफी हेल्प होगी. मेरी बस यही छोटी सी मांग है अगर पूरी हो सके तो.’

पीएम मोदी ने जयसूर्या को दिया जवाब

सनथ जयसूर्या की मांग पर पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा, ‘मुझे जयसूर्या के मुंह से यह बात सुनकर अच्छा लगा.भारत का हमेशा से यही मानना रहा है कि हमारा पड़ोसी पहले है और हमारी कोशिश रहती है कि जितनी जल्दी हो हम संकट में पड़ोसी की मदद करें. जयसूर्या ने जाफना को लेकर चिंता व्यक्त की है. अगर इस दिग्गज क्रिकेटर को लगता है कि जाफना में एक इंटरनेशनल स्टेडियम होना चाहिए तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मेरी टीम इस विष्य को नोट कर लेगी और इसपर कैसे काम किया जाए इस पर जोर देगी.