×

सनथ जयसूर्या भारत के खिलाफ सीरीज में श्रीलंका के कोच होंगे, सिल्वरवुड की जगह लेंगे

इंग्लैंड के क्रिस सिल्वरवुड ने टी20 विश्व कप में श्रीलंका के खराब प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दे दिया था, श्रीलंका की टीम टी-20 विश्व कप 2024 में लीग चरण से आगे नहीं बढ़ पायी थी

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 8, 2024 4:42 PM IST

कोलंबो. भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज से पहले सनथ जयसूर्या को श्रीलंका की टीम का अंतरिम मुख्य कोच नामित किया गया है.

55 साल के जयसूर्या इंग्लैंड के क्रिस सिल्वरवुड की जगह लेंगे, सिल्वरवुड ने टी20 विश्व कप में टीम टीम के खराब प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दे दिया था, वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले गये इस विश्व कप में टीम लीग चरण से आगे नहीं बढ़ पायी थी. ‘डेली मिरर’ अखबार की रिपोर्ट के अनुसार जयसूर्या श्रीलंका के इंग्लैंड टेस्ट दौरे की भी जिम्मेदारी संभालेंगे, जयसूर्या इससे पहले टीम के मुख्य चयनकर्ता भी रह चुके हैं.

टी20 विश्व कप के दौरान टीम के सलाहकार थे जयसूर्या

अपने समय के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक सनथ जयसूर्या टी20 विश्व कप के दौरान टीम के सलाहकार थे. जयसूर्या ने 1991 से 2007 के बीच श्रीलंका के लिए 110 टेस्ट में 6973 रन बनाए, इस दौरान उनका औसत 40.07 का रहा है और अपने इंटरनेशनल करियर में उन्होंने 14 शतक और 31 अर्धशतक जड़े.

उन्होंने 445 एकदिवसीय में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया और 28 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 13,430 रन बनाए. इसके अलावा जयसूर्या ने टेस्ट में 98 जबकि एकदिवसीय में 323 विकेट भी चटकाए हैं. वह 1996 में विश्व कप जीतने वाली श्रीलंका की टीम के अहम सदस्य थे

TRENDING NOW

इनपुट- भाषा.