×

'सैंडपेपर गेट' की स्वतंत्र रिपोर्ट में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के 'घमंडी' रवैये की आलोचना

सिडनी के एथिक्स सेंटर की इस रिपोर्ट में ऑस्ट्रेलिया के 'दूसरों पर काबू करने वाले' के रवैये को ही बॉल टैंपरिंग घटना का कारण कहा गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 29, 2018 3:12 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के बदनाम सैंडपेपर गेट मामले की हाल ही में जारी हुई एक स्वतंत्र समीक्षा रिपोर्ट में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के ‘अभिमानी’ और ‘दूसरों पर काबू करने वाले ’ रवैये की निंदा की गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इसी स्वभाव की वजह से जीत के लिए खिलाड़ी धोखेबाजी तक पर आमादा हो गए।

सिडनी के एथिक्स सेंटर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर आरोप लगाया कि खेल भावना बनाए रखने के लिए उसने सिर्फ बातें की है लेकिन खिलाड़ियों को नैतिकता का पाठ नहीं पढाया। सोमवार को प्रकाशित समीक्षा में कहा गया, ‘‘न्यूलैंड्स में हुई शर्मनाक घटना के लिए सिर्फ खिलाड़ियों को कसूरवार नहीं ठहराया जा सकता। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बड़ी जिम्मेदारी है।’’

केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम पर इस साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को गेंद पर सैंडपेपर रगड़ते पाया गया था। इसके बाद कोच डेरेन लीमैन ने इस्तीफा दे दिया जबकि तत्कालीन कप्तान स्टीवन स्मिथ, उप-कप्तान डेविड वार्नर और बल्लेबाज कैमरून बेनक्रोफ्ट पर बैन लगाया गया।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड और टीम परफार्मेंस निदेशक पैट हावर्ड को भी अपनी नौकरियां गंवानी पड़ी। समीक्षा में कहा गया, ‘‘अधिकांश संबंधित पक्षों का मानना है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने सिद्धांतों और मूल्यों पर लगातार अमल नहीं कर रहा है। उसकी कथनी और करनी में अंतर है। उसका रवैया अभिमानी और दूसरों पर काबू करने वाला है।’’

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नए चेयरमैन डेविड पीवेर ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए ये कठिन समय है। गलतियां हुई है और सबक सीखे गए हैं। बदलाव का दौर जारी रहेगा।’’

TRENDING NOW

(एएफपी)