×

Jasprit Bumrah संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहीं Sanjana Ganesan, शेयर की रोमांटिक तस्वीर

जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन ने इसी साल मार्च में शादी रचाई थी, जिसके बाद दोनों आईपीएल में व्यस्त रहे.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 9, 2021 1:48 PM IST

बायो बबल के बावजूद आईपीएल (IPL) में कोरोना संक्रमण के मामले देखने को मिले, जिसके बाद लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. आईपीएल पोस्टपोन होने के बाद मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) वाइफ संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) संग घर लौट चुके हैं. आईपीएल के दौरान जहां एक ओर जसप्रीत बुमराह मैदान के अंदर खिलाड़ी के रूप में, तो दूसरी तरफ संजना मैदान के बाहर बतौर एंकर भूमिका निभा रही थीं. घर आने के बाद ये नव दंपति क्वालिटी टाइम बिता रही है.

संजना ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके साथ जसप्रीत बुमराह नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में यह कपल एक ही रंग की टी-शर्ट पहने नजर आ रहा है.

बता दें कि मुंबई इडियंस ने इस सीजन 7 में से 4 मैच अपने नाम किए. मुंबई अंकतालिका में चौथे पायदान पर है और उसे अब तक आरसीबी, दिल्ली और पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. जसप्रीत बुमराह इस सत्र 7 मैचों में 6 विकेट अपने नाम किए.

गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग को स्थगित किए जाने के बाद अब भारत में इस साल अक्टूबर नवंबर में होने वाले टी 20 विश्व कप पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं. देश भर में कोविड मामलों की बढ़ती संख्या के बावजूद आईपीएल बायो बबल अभेद्य होना चाहिए था. हालांकि आईपीएल की आधी टीमों में पॉजिटिव मामलों के सामने आने से भारतीय क्रिकेट बोर्ड की सुरक्षित बायो सिक्योर क्षमता पर सवालिया निशान लग गए हैं.

TRENDING NOW

हालांकि भारत में होने वाले टी 20 विश्व कप को शुरू होने में अभी पांच महीने है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को लगता है कि अभी भी समय है. बोर्ड का मानना है कि टूर्नामेंट के जबरन निलंबन की संभावना कम ही है.