×

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच और आशीष नेहरा ने धोनी के विकल्प के तौर पर रिषभ पंत की वकालत की

पंत ने आईपीएल 2020 के 5 मैचों में अब तक 171 रन बनाए हैं

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 6, 2020 1:38 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की जगह टीम इंडिया में कौन लेगा, इसको लेकर समय समय पर चर्चा होती रहती है.  इस समय धोनी की जगह लेने के लिए रिषभ पंत  (Rishabh Pant) और संजू सैमसन (Sanju Samson) के रूप में कई विकेटकीपर मौजूद हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ (Sanjay Bangar) ने कहा है कि युवा रिषभ पंत राष्ट्रीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी के सबसे उपयुक्त विकल्प हैं क्योंकि यह बाएं हाथ का बल्लेबाज दाएं हाथ के बल्लेबाजों से भरे मध्य क्रम में टीम को अच्छा संतुलन प्रदान करेगा.  पंत आईपीएल-13 (IPL 2020) में शानदार फॉर्म में हैं.  दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का यह बल्लेबाज पांच मैचों में 171 रन बना चुका है.

‘…क्योंकि इससे सुंतलन बनाने में मदद मिलेगी’

बांगड़ ने स्टार स्पोर्टस के शो पर कहा, ‘जहां तक विकेटकीपिंग की बात है तो मुझे लगता है कि पंत सही होंगे.  मैं इसलिए कह रहा हूं कि उन्होंने जिस तरह से आईपीएल की शुरुआत की है वो अच्छी है और मुझे लगता है कि भारत के पास एक एक बाएं हाथ के बल्लेबाज का विकल्प होना चाहिए खासकर तब जब टीम का मध्य क्रम दाएं हाथ के बल्लेबाजों से भरा हो क्योंकि इससे सुंतलन बनाने में मदद मिलेगी. ‘

पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) को भी बांगड़ का साथ मिला है. उन्होंने कहा, ‘मैं बांगड़ से पूरी तरह से सहमत हूं.  मुझे लगता है कि टीम को पंत के साथ ही जाना चाहिए.  पंत को समर्थन मिलना चाहिए.  जब इंटरनेशनल क्रिकेट की बात आती है तो हर खिलाड़ी को समर्थन की जरूरत है. ‘

TRENDING NOW

धोनी ने 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी.  पंत को पिछले कुछ वर्षों से टीम इंडिया में जगह दी जा रही थी लेकिन वह अपनी फॉर्म कायम नहीं रख सके जिसकी वजह से लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट में केएल राहुल बतौर विकेटकीपर खेल रहे हैं.  टेस्ट में भारत के पास रिद्धिमान साहा के रूप में बेहतरीन विकेटकीपर है.