×

WTC फाइनल से पहले विराट कोहली की चोट पर आया बड़ा अपडेट, आरसीबी कोच ने कहा...

कोहली ने शतक जड़ने के बाद विजय शंकर का शानदार कैच लिया था लेकिन इस बीच उनका घुटना चोटिल हो गया था, वह अंतिम के ओवर में डगआउट में बैठे नजर आए थे.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - May 22, 2023 3:11 PM IST

आईपीएल 2023 में रविवार को रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (आरसीबी) और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले में विराट कोहली के घुटने में दौरान चोट लग गई थी, चोट की वजह से वह मैदान से बाहर चले गए थे. आरसीबी के मुख्य कोच के अनुसार कोहली के घुटने में चोट है, मगर यह चिंताजनक नहीं है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले कोहली की चोट ने फैंस की चिंता बढ़ा दी थी.

आरसीबी अंतिम लीग मैच में गुजरात से छह विकेट से हारने के कारण आईपीएल से बाहर हो गया है, कोहली ने शतक जड़ने के बाद विजय शंकर का शानदार कैच लिया था लेकिन इस बीच उनका घुटना चोटिल हो गया, कोहली की मदद करने के लिए फिजियो आया लेकिन इस स्टार बल्लेबाज को मैदान छोड़ना पड़ा और वह अंतिम पांच ओवर में डगआउट में बैठे रहे. कोहली अभी बेहतरीन फॉर्म में हैं, उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगातार मैचों में शतक जमाए.

बांगड़ ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हां, उनके घुटने में मामूली चोट आई है लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह गंभीर है. बांगड़ ने कहा कि उन्होंने चार दिन के अंदर लगातार मैचों में शतक जमाए, वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्लेबाजी में ही नहीं बल्कि क्षेत्ररक्षण करते समय अपना पूरा योगदान देना चाहते हैं, उन्होंने काफी दौड़ लगाई, कुछ दिन पहले खेले गए मैच में वह 40 ओवर तक मैदान पर रहे और यहां उन्होंने 35 ओवर मैदान पर बिताए.

कोहली उन सात भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात जून से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए मंगलवार को इंग्लैंड रवाना होंगे, काउंटी क्रिकेट में खेल रहे टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में ही टीम से जुड़ेंगे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप का फाइनल सात से 11 जून के बीच खेला जाना है. फाइनल में भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती होगी.

TRENDING NOW

इनपुट- पीटीआई भाषा