×

'IPL 2020 में बेहतर प्रदर्शन कर T20 वर्ल्ड कप के लिए दावा ठोक सकते हैं कुलदीप यादव'

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ का मानना है कि भारत की विश्व कप टी20 टीम में क्रुणाल पांड्या के बजाय बेहतर विकल्प होंगे कुलदीप

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 28, 2019 7:20 PM IST

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव 9 महीने बाद टीम इंडिया की टी-20 टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं. उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी T20 सीरीज के लिए नेशनल टीम में चुना गया है.

चीफ सेलेक्टर MSK प्रसाद ने श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी क्रम को लेकर दिया बड़ा बयान

कुलदीप ने अपना आखिरी टी-20 मैच इस साल फरवरी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ का कहना है कि इस गेंदबाज के लिए अगले साल होने वाला आईपीएल बेहद अहम है.

बांगड़ ने कहा कि कुलदीप आईपीएल मे अच्छे प्रदर्शन से टी20 विश्व कप की टीम में जगह बना सकते हैं.

बांगड़ ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘यह कुलदीप के प्रशंसकों के लिए बहुत बड़ी बात है और जहां तक स्ट्राइक रेट की बात है तो उसने वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लिए और यहां तक कि छोटे प्रारूप में भी उसने अच्छा प्रदर्शन किया है.’

उन्होंने कहा, ‘कुलदीप के लिए यह आईपीएल बेहद अहम होगा और अगर वह वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसे बाहर रखना आसान नहीं होगा.’

‘क्रुणाल पांड्या की जगह बेहतर विकल्प होंगे कुलदीप’

बांगड़ का इसके साथ ही मानना है कि रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी में महारत के कारण वह भारत की विश्व कप टी20 टीम में क्रुणाल पांड्या के बजाय बेहतर विकल्प होंगे.

उन्होंने कहा, ‘आपको टी20 प्रारूप में कलाइयों के स्पिनर की जरूरत पड़ती है. भारत की सफलता में इनकी भूमिका अहम रही है. भारत की सफलता में कलाइयों के दो स्पिनरों ने अधिकतर वनडे और टी20 सीरीज में हर तरह की परिस्थितियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.’

टिम पेन की चुनौती को गौतम गंभीर ने किया स्वीकार, बोले-कोहली की जगह मैं होता तो सीधे हां कहता

बांगड़ ने कहा, ‘इसलिए मुझे लगता है कि रविंद्र जडेजा का क्रुणाल पांड्या पर पलड़ा भारी है क्योंकि क्रुणाल एक समय में चार ओवर का कोटा पूरा करने में सक्षम नहीं है और जडेजा अभी शानदार फॉर्म में हैं.’

TRENDING NOW

कुलदीप ने अब तक 6 टेस्ट, 53 वनडे और 18 टी-20 मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 24, वनडे में 96 और टी-20 में 35 विकेट चटकाए हैं.