×

पंत की खराब फॉर्म का पूर्व कोच के पास रामबाण इलाज, कहा- ऐसा किया तो सचिन की तरह करेंगे क्रिकेट पर राज

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सम्पन्न हुई T20I सीरीज में ऋषभ पंत ने टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मा संभाला था लेकिन बल्ले से रन बनाने में असफल रहे थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Published on - June 21, 2022 12:26 PM IST

पूर्व भारतीय बैटिंग कोच संजय बांगर ने खराब फॉर्म से जूझ रहे ऋषभ पंत को ओपनिंग करने करने की सलाह दी है। बांगर का कहना है कि इसी तरह से लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर के प्रदर्शन में निखार आया था। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सम्पन्न हुई T20I सीरीज में ऋषभ पंत ने टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मा संभाला था। कप्तानी संभालने के साथ ही पंत की बल्लेबाजी लगातार गिरती चली गई। उनके बल्ले से 5 मैचों की सीरीज में सिर्फ 58 रन निकले।

बांगर ने स्टार स्पोर्टस से बातचीत में कहा, “वनडे में ओपनिंग करने पर सचिन तेंदुलकर की खोई हुई फॉर्म वापस आ गई थी। पंत कुछ ऐसा ही कर सकते हैं। एडम गिलक्रिस्ट ने भी छोटे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा किया था।”

उन्होंने कहा, “मैं इसके बारे में 3 साल से सोच रहा हूं। अगर आप सचिन तेंदुलकर के करियर को देखें, तो उन्होंने अपनी 75वीं या 76वीं पारी में अपना पहला शतक लगाया। सचिन को मिडिल आर्डर में लंबे समय तक बल्लेबाजी करने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पारी की शुरुआत करने के लिए कहा गया था और फिर उन्होंने शतक जड़ दिया।”

बांगर ने आगे कहा, “अभी भारतीय टीम एक बाएं-दाएं संयोजन को देख रही है। हां, ईशान किशन अभी अच्छा कर रहे हैं, लेकिन अगर भारतीय टीम लंबे समय तक बाएं-दाएं सलामी जोड़ी पर नजर रखती है तो ऋषभ पंत ऐसा कर सकते हैं। यही काम एडम गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए किया था।”

ऋषभ पंत ने भारत के लिए 48 T20I मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 741 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनका औसत 24 से भी कम का रहा है। बांगर के सुझाव का समर्थन करते हुए इरफान पठान ने कहा कि पंत को पावरप्ले में गेंदबाजों पर हावी होने की पूरी आजादी दी जानी चाहिए और उन्हें भविष्य में ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए भेजना सही फैसला साबित हो सकता है।

पठान ने कहा, “क्या ऋषभ पंत को पावरप्ले में इस्तेमाल किया जा सकता है जब गेंदबाज ज्यादा मौका नहीं देते हैं। ये एक बड़ी चुनौती हो सकती है क्योंकि जल्दी स्विंग देखने को मिलेगा लेकिन पंत एक शानदार बल्लेबाज हैं। मैं समझता हूं कि अभी नहीं लेकिन भविष्य में पंत को बैटिंग आर्डर में प्रमोट किया जा सकता है।”

TRENDING NOW

आयरलैंड के खिलाफ होने वाली T20I सीरीज में पंत हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से खेले एकमात्र टेस्ट खेलना है।