×

संजय मांजरेकर की BCCI कमेंट्री पैनल से छुट्टी पर उठे सवाल

भारत के कुशल कमेंटेटरों में से एक संजय मांजरेकर हाल के दिनों में अपनी कुछ टिप्पणियों के कारण विवादों में भी रहे

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 15, 2020 1:59 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर पिछले कुछ सालों से कमेंटेटर की भूमिका में सक्रिय हैं. हाल में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के दौरान मांजरेकर को धर्मशाला में बारिश की भेंट चढ़े पहले वनडे में नहीं देखा गया. ऐसे में उनकी बीसीसीआई कमेंट्री पैनल से अनुपस्थिति पर सवाल उठने लगे हैं.

IPL 2020 स्थगित होने के साथ ही चेन्नई से लौटे महेंद्र सिंह धोनी

भारत के कुशल कमेंटेटरों में से एक मांजरेकर हाल के दिनों में अपनी कुछ टिप्पणियों के कारण विवादों में भी रहे लेकिन उनके ‘वर्ल्ड फीड’ कमेंट्री टीम में नहीं होने से कई हैरान रह गए.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘हां, वह इस सीरीज के लिए पैनल का हिस्सा नहीं थे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि अगली सीरीज के लिए वह पैनल में नहीं होंगे. मैं नहीं जानता कि असल में बात क्या थी.’

बीसीसीआई ने ईरानी कप समेत कई घरेलू टूर्नामेंट रद्द किए

असल में कमेंटेटर दो तरह के होते हैं. इनमें से एक बीसीसीआई से जुड़े होते हैं जिन्हें ‘वर्ल्ड फीड’ टीम कहा जाता है जबकि दूसरे मेजबान प्रसारक (इस मामले में स्टार) के कमेंटेटर होते हैं.

TRENDING NOW

एक दिन पहले मीडिया में ये खबर आई थी कि मांजरेकर को बीसीसीआई कमेंट्री पैनल से हटा दिया गया है. हालांकि इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मुंबई मिरर ने बोर्ड के सूत्रों के हवाले से ये खबर दी थी कि मांजरेकर को बीसीसीआई कमेंट्री पैनल से हटा दिया गया है.