virat kohli © AFPविराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टीम के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 11वां सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। हाल में सपंन्न आईपीएल में आरसीबी की विदाई जल्दी ही हो गई थी। टीम में कई नामचीन खिलाड़ी मौजूद थे बावजूद इसके इस टीम के खराब प्रदर्शन ने अपने फैंस और टीम मैनेजमेंट को बहुत निराश किया।
उमेश यादव ने पूरा किया विकेटों का 'शतक'
हर बार की तरह इस बार टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी। विश्व के बेहतरीन टी-20 खिलाडि़यों के रहने के बावजूद ये टीम जीत हासिल करना भूल गई थी। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक ये फ्रेंचाइजी अब अपने टॉप मैनेजमेंट में फेरबदल करने जा रही है।
आरसीबी फ्रेंचाइजी को अब नए चेयरमैन और नए चीफ मार्केर्टिंग ऑफिसर मिलेंगे। डिएगो इंडिया के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर संजीव चूड़ीवाला आरसीबी फ्रेंचाइजी के नए चेयरमैन होंगे जबकि जूली ब्रामहाम चीफ मार्केटिंग ऑफिसर होंगी। दोनों ने अमृत थॉमस को रिप्लेस किया।
डिएगो इंडिया के एमडी और सीईअइो आनंद कृपाल ने जूली के फ्रेंचाइजी से जुड़ने का स्वागत किया है। बकौल आनंद कृपालु, ‘ हम बहुत खुश हैं कि जूली डिएगो इंडिया फैमिली का अब हिस्सा हैं। उनका अनुभव काफी काम आएगा।’
गौरतलब है कि आईपीएल के ग्यारहवें सीजन में आरसीबी ने कुल 14 मैच खेले जिसमें से उसे छह में जीत मिली जबकि आठ मुकाबलों में बैंगलोर टीम को हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी टीम में कोहली, एबी डिविलियर्स और ब्रैंडन मैक्कुलम जैसे बड़े नाम थे।
गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के अनुभवी पेसर टिम साउदी, क्रिस वोक्स, कोरी एंडरसन और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज थे।