×

VIDEO: 4,4,0,6,4,4...संजू सैमसन का आक्रामक अंदाज, इंग्लिश गेंदबाज को बुरी तरह धोया

संजू सैमसन ने 20 गेंद में 26 रन की पारी खेली, वह जोफ्रा ऑर्चर की शॉट गेंद पर गस एटकिंसन को अपना कैच थमा बैठे.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 22, 2025 9:25 PM IST

Sanju Samson smashed 22 runs in an over: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का टी-20 में शानदार फॉर्म जारी है. कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में संजू सैमसन का आक्रामक अंदाज जारी रहा. संजू सैमसन ने इंग्लैंड के गेंदबाज गस एटकिंसन के ओवर में चार चौके और एक छक्के के साथ 22 रन ठोक डाले.

गट एटकिंसन का भारतीय सरजमीं पर पहला टी-20 मैच यादगार नहीं रहा. उनके पहले और भारत की पारी के दूसरे ओवर में संजू सैमसन ने उनकी जमकर धुनाई की.

संजू ने एटकिंसन के ओवर में जड़े 22 रन

संजू सैमसन ने चौके के साथ ओवर की शुरुआत की. संजू सैमसन ने ऑफ स्‍टंप के करीब बैक ऑफ लेंथ को पुल कर डीप स्‍कवायर लेग की दिशा में चौका हासिल किया. इसके बाद अगली गेंद को उन्होंने बैकफुट से ही ड्राइव कर खूबसूरत टाइ‍मिंग के कवर पर सीमा रेखा के पार पहुंचा दिया. ओवर की तीसरी गेंद डॉट रही.

इस ओवर की चौथी बॉल पर संजू ने छक्का जड़ा. सैमसन ने ऑफ स्‍टंप के करीब की बैक ऑफ गुड लेंथ गेंद को गति का इस्तेमाल कर डीप बेकवर्ड प्‍वाइंट पर फ्लैट छक्का लगाया. इसके बाद भी संजू सैमसन नहीं रूके. उन्होंने चौथी गेंद को मिडऑन पर और पांचवीं गेंद को फाइन लेग पर ग्लांस कर चौका हासिल किया.

संजू सैमसन ने खेली 26 रन की पारी

संजू सैमसन ने इस मैच में 26 रन की पारी खेली. 20 गेंद की इस पारी में संजू सैमसन ने चार चौके और एक छक्का लगाया. सैमसन जोफ्रा ऑर्चर की शॉट गेंद पर गस एटकिंसन को अपना कैच थमा बैठे.