×

ट्रिपल विकेट और मेडन... इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद ने रचा इतिहास

साकिब महमूद ने भारत की पारी के दूसरे ओवर में संजू सैमसन, तिलक वर्मा और सूर्य कुमार यादव को अपना शिकार बनाया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jan 31, 2025, 07:43 PM (IST)
Edited: Jan 31, 2025, 07:47 PM (IST)

Saqib Mahmood creates history: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टी-20 मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद ने इतिहास रच दिया. साकिब महमूद ने भारत की पारी के दूसरे ओवर में मेडन के साथ तीन विकेट चटकाए. साकिब महमूद टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के खिलाफ ट्रिपल विकेट मेडन फेंकने वाले पहले इंग्लिश खिलाड़ी और किसी भी टीम के पहले खिलाड़ी हैं.

साकिब महमूद ने भारत की पारी के दूसरे ओवर की पहली बॉल पर संजू सैमसन (01) को चलता किया और अगली बॉल पर तिलक वर्मा (00) को अपना शिकार बनाया. साकिब के पास हैट्रिक का मौका था, मगर वह इससे चूक गए, मगर ओवर की आखिरी बॉल पर उन्होंने भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव को अपना शिकार बनाया. सूर्य कुमार यादव भी खाता नहीं खोल सके.

भारत के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने साकिब

साकिब महमूद से पहले दुनिया के किसी भी गेंदबाज ने भारत के खिलाफ ट्रिपल विकेट मेडन का कारनामा किया है. वह ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने हैं.

जेरोम टेलर के बाद साकिब ने किया यह कारनामा

साकिब महमूद ट्रिपल विकेट मेडन फेंकने वाले इंग्लैंड के पहले और दूसरे ओवर में ट्रिपल विकेट मेडन का कारनामा करने वाले संयुक्त रूप से दुनिया के पहले गेंदबाज भी है. वेस्टइंडीज के जेरोम टेलर यह कारनामा पहले कर चुके हैं. उन्होंने साल 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे ओवर में गेकेबरहा में यह कारनामा किया था.

TRENDING NOW

मार्क वुड की जगह मिला मौका

साकिब महमूद को चौथे टी-20 मैच में तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह मौका दिया गया है. वह भारत के खिलाफ अपना पहला टी-20 मैच खेल रहे हैं, मगर पहले ही ओवर में उन्होंने शानदार गेंदबाजी से भारतीय पारी को तहस-नहस कर दिया.