×

विश्व कप में पाकिस्तान को प्रबल दावेदार ना माने जाने से खुश हैं सरफराज अहमद

पाकिस्तानी टीम फिलहाल केंट में अभ्यास शिविर में हिस्सा ले रही है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: Apr 26, 2019, 12:32 PM (IST)
Edited: Apr 26, 2019, 12:33 PM (IST)

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को इस बात की खुशी है कि विश्व कप में उनकी टीम को प्रबल दावेदार नहीं माना जा रहा। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘‘ये हमारे लिए अच्छा है। इसके मायने हैं कि दूसरी टीमों पर अधिक दबाव रहेगा जबकि हम खुलकर खेल सकेंगे।’’

सरफराज ने कहा है कि उनकी टीम आगामी विश्व कप में हर मैच ऐसे खेलेगी जैसे चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ खेलते हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज से भारत के खिलाफ 16 जून को होने वाले मुकाबले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘भारत के खिलाफ मैच काफी अहम है लेकिन वो एक ही मैच है। हमें पूरा टूर्नामेंट ऐसे खेलना है जैसे भारत के खिलाफ खेल रहे हों।’’

पाकिस्तानी टीम फिलहाल केंट में अभ्यास शिविर में भाग ले रही है। उसे 27 अप्रैल को एक अभ्यास मैच भी खेलना है। विश्व कप से पहले पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ पांच वनडे और एक टी20 मैच खेलेगा। सरफराज ने कहा कि उन पर कप्तानी का कोई दबाव नहीं है।

ये भी पढ़ें: हार के बाद बोले कप्तान कार्तिक, ‘जब नतीजे नहीं मिलते तो सवाल उठते ही हैं’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘मैं किस क्रम पर बल्लेबाजी करूंगा वो हालात देखकर तय किया जाएगा। चयनित खिलाड़ियों को लेकर मेरे, मिकी आर्थर और चयन समिति के बीच सहमति है। हमारी टीम में प्रतिभा और गहराई है लेकिन टूर्नामेंट में शुरू से लय हासिल करके खेलना जरूरी है।’’