×

Exclusive: जब टीम में सिलेक्शन की खबर मिली तो क्या कर रहे थे सरफराज खान

लंबे समय से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे सरफराज खान का इंतजार आखिर खत्म हो गया है. सफराज को पहली बार टीम इंडिया में जगह शामिल किया गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 29, 2024 5:18 PM IST

Sarfaraz Khan Selection: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से केएल राहुल और रविंद्र जडेजा बाहर हो गए हैं. राहुल और जडेजा दोनों चोट के कारण विशाखापत्तनम टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और सौरभ कुमार को टीम में शामिल किया गया है. सरफराज खान को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है. टीम इंडिया में सिलेक्शन होने पर जब क्रिकेटंकट्री (Cricket Country)ने सरफराज से संपर्क किया गया तो उन्होंने पहली बार टीम में चुने जाने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा, “मैं फिलहाल बाहर हूं और ड्राईव कर रहा हूं.”

रविंद्र जडेजा को रविवार को पहले टेस्ट के खेल के दौरान पैर की मांसपेशियों में चोट लगी थी जबकि राहुल ने दाईं जांघ में दर्द की शिकायत की है. बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘रविंद्र जडेजा और लोकेश राहुल इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में दो फरवरी 2024 से होने वाले दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे.’’ विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम दोनों खिलाड़ियों की प्रगति पर नजर रख रही है.’’

चयन समिति ने मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान और बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार तथा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है. पहले टेस्ट में 28 रन की हार के बाद भारत पांच मैच की सीरीज में 0-1 से पीछे चल रहा है.

शानदार फॉर्म में सरफराज

सरफराज खान का बल्ला लगातार रन उगल रहा है. हाल ही में सरफराज खान ने 161 रन की शानदार पारी खेली थी जिसके दम पर भारत ‘ए’ ने 25 जनवरी को इंग्लैंड लायंस को दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में पारी और 16 रनों से हराया था. इस शानदार पारी के लिए सरफराज को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया था.

रणजी ट्रॉफा में भी सरफराज रनों का अंबार लगा रहे हैं. ऐसे में फैंस इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में सिलेक्ट करने की लगातार मांग उठ रही थी. 45 फर्स्ट क्लास मैच की 66 पारियों में सरफराज के नाम 3912 रन हैं,  उनका स्ट्राइक रेट और औसत दोनों करीब 70 का है. इस दौरान सरफराज ने 14 शतक और 11 अर्धशतक बनाए हैं, उनकी सबसे बड़ी पारी नाबाद 301 रनों की रही है.

भारत का इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच का आगाज 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में होगा जिसमें विराट कोहली, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा नहीं होंगे. ऐसे में सरफराज को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की उम्मीद है.

TRENDING NOW

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की अपडेटेड टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमरा (उप-कप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार.