×

बेटे सरफराज को पहली बार टीम में मिली जगह, पिता नौशाद ने इनका जताया शुक्रिया

सरफराज खान का टीम इंडिया में सिलेक्शन होने पर पिता नौशाद का पहला रिएक्शन सामने आया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - January 29, 2024 6:03 PM IST

IND vs ENG: सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुन लिया गया है. केएल राहुल और रविंद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद दूसरे टेस्ट से बाहर होने पर सफराज खान को पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है. बेटे सरफराज को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में चुने जाने पर पिता नौशाद ने खुशी जाहिर की है और सिलेक्टर्स का शुक्रिया अदा किया है.

सरफराज के पिता ने वीडियो जारी करते हुए कहा, “आपको सभी को पता है कि आज सरफराज का टेस्ट टीम के लिए नाम आया है, उसका सिलेक्शन हुआ है. तो मैं सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. स्पेशली मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का जहां से सरफराज पला-बढ़ा. साथ ही साथ नेशनल क्रिकेट एकेडमी का जहां से उसको अनुभव मिला, बीसीसीआई का जिसने उस पर भरोसा किया, तमाम सिलेक्टर्स का. साथ ही साथ सभी चाहने वालों का जिन्होंने बहुत सारी दुआएं की, बहुत सारा प्यार किया.

देश के लिए अच्छा खेले

उन्होंने कहा, “उम्मीद करते हैं वह देश के लिए अच्छा खेले. और जब भी टीम जीते तो उसमें उसका योगदान भी हो. और हमेशा अच्छा खेले. थैंक्यू सो मच.” सरफराज अपने पिता के काफी करीब हैं और बचपन से अपने बेटे को क्रिकेट में करियर बनाने के लिए लगातार प्रेरित करते आए हैं. सरफराज को उत्तर प्रदेश से मुंबई ले जाने का बड़ा फैसला पिता नौशाद का ही था.

मुंबई पहुंचते ही सरफराज ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया और जल्द ही मुंबई की रणजी टीम में अपनी जगह पक्की कर ली. इसके बाद सरफराज ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. तब से लेकर अब तक सरफराज मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा चुके हैं.

गौरतलब है कि बीसीसीआई चयन समिति ने मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान और बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार तथा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है. पहले टेस्ट में 28 रन की हार के बाद भारत पांच मैच की सीरीज में 0-1 से पीछे चल रहा है.

इंग्लैंड बनाम दूसरे टेस्ट के लिए भारत की अपडेटेड टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमरा (उप-कप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार.

TRENDING NOW