This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
गॉल टेस्ट में सऊद शकील ने दोहरा शतक ठोक रचा नया कीर्तिमान
धाकड़ बल्लेबाज सऊद शकील श्रीलंका की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं.
Written by Vanson Soral
Last Updated on - July 19, 2023 12:34 AM IST

Saud Shakeel Double Ton: गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज सऊद शकील ने तीसरे दिन मेजबान श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया है. सऊद शकील ने 352 गेंदों का सामना करते हुए 19 चौकों की मदद से अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक पूरा किया. इस तरह सऊद श्रीलंका की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए.
यही नहीं, घर के बाहर पहला टेस्ट मैच खेलते हुए दोहरा शतक जड़ने वाले सऊद शकील पाकिस्तान के दूसरे बल्लेबाज हैं. 1971 में पहली बार पाकिस्तान के लिए दिग्गज जहीर अब्बास ने इंग्लैंड के खिलाफ ये बड़ा कारनामा किया था.
पिछले साल दिसंबर में टेस्ट डेब्यू करने वाले शकील 6 टेस्ट मैच में एक शतक, 1 दोहरा शतक और पांच अर्धशतक जड़ चुके हैं. अगर अगले टेस्ट मैच में भी वह 50 रन से ज्यादा की पारी खेल जाते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में एक नया इतिहास रच देंगे.
𝐅𝐈𝐑𝐒𝐓 𝐏𝐀𝐊𝐈𝐒𝐓𝐀𝐍 𝐏𝐋𝐀𝐘𝐄𝐑 𝐓𝐎 𝐒𝐂𝐎𝐑𝐄 𝐀 𝐃𝐎𝐔𝐁𝐋𝐄 𝐓𝐎𝐍 𝐈𝐍 𝐒𝐑𝐈 𝐋𝐀𝐍𝐊𝐀 🤩
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) July 18, 2023
This has been a monumental effort from @saudshak in his first Test away from home 🫡👏#SLvPAK pic.twitter.com/jtYCJX6cnI
बता दें, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में केवल 5 बल्लेबाजों ने अपने पहले 6 मैचों में से प्रत्येक में 50 का स्कोर बनाया है. इनमें सुनील गावस्कर, बेसिल बुचर, सईद अहमद, बर्ट सटक्लिफ और अब सऊद शकील शामिल हैं. 7 मैचों में किसी भी बल्लेबाज ने ऐसा नहीं किया है. अगर सऊद अगले टेस्ट में एक और अर्धशतक जड़ देते हैं तो वह एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे.
एक समय पाकिस्तान टीम के 4 विकेट महज 73 रन पर गिर गए थे लेकिन फिर सऊद शकील ने आगा सलमान के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 177 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम के स्कोर 275 के पार ले गए.
जानिए कौन हैं सऊद शकील
सऊद शकील ने पिछले साल दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. 27 साल के शकील कराची से ताल्लुक रखते हैं और श्रीलंका का ये टूर उनका पहला विदेशी दौरा है. इस साल सऊद इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप डिविजन-2 में यार्कशर के लिए खेलते नजर आए थे. सऊद अब तक पाकिस्तान के लिए 6 टेस्ट मैचों की 11 पारियों में करीब 98 के औसत से 788 रन बना चुके हैं. वह पहले 11 टेस्ट पारियों में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
.@saudshak tumbles records in Galle 👏
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) July 18, 2023
A dream start to his career as he has amassed 788 runs at an average of 98.5 🌟#SLvPAK pic.twitter.com/De1S1AFpWT
शकील-सलमान के बीच रिकॉर्ड पार्टनरशिप
इससे पहले सऊद शकील के दूसरे टेस्ट शतक की मदद से पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे दिन लंच तक बढ़त हासिल की. पाकिस्तान ने कल 101 रन तक पांच विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद शकील और आगा सलमान (83) ने छठे विकेट के लिए रिकॉर्ड 177 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला. यह श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से टेस्ट क्रिकेट में छठे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है. इन दोनों ने 2017 में दुबई में सरफराज अहमद और असद शाफिक के बीच 173 रन की साझेदारी को पीछे छोड़ा.
A double ton in just his sixth Test match 😲
— ICC (@ICC) July 18, 2023
Take a bow, Saud Shakeel 🙌#WTC25 | #SLvPAK | 📝: https://t.co/qRhuecxfHM pic.twitter.com/9xlphkYZxp
पाकिस्तान 461 रन पर ऑलआउट
टी ब्रेक के बाद तीसरे दिन रमेश मेंडिस के अबरार अहमद के रुप में 5वां विकेट झटकने के साथ ही पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 461 रनों पर सिमट गई जिससे उसने मेजबान टीम पर 149 रनों की बढ़त हासिल की. सऊद शकील 208 रन बनाकर नाबाद लौटे. इससे पहले श्रीलंका ने पहली पारी में 312 रन बनाए थे.