×

क्या सऊदी फुटबॉल टीम के हर खिलाड़ी को मिलेगी Rolls Royce कार? कोच ने बताई सच्चाई

अर्जेंटीना के खिलाफ सऊदी अरब ने 1 गोल से पिछड़ने के बाद 2-1 से जीत हासिल की। हालांकि दूसरे मैच में सऊदी अरब को पौलेंड के हाथों 0-2 से हार का सामना करना पड़ा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 27, 2022 9:40 PM IST

कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में सऊदी अरब ने जीत के साथ आगाज किया। अपने पहले ही मैच में फीफा रैंकिंग में 51वें नंबर पर काबिज सऊदी अरब ने दुनिया की नंबर 3 टीम को 2-1 से हराकर टूर्नामेंट का पहला बड़ा उलटफेर किया। सऊदी अरब के लिए ये जीत किसी सपने के सच होने जैसी रही और यही वजह है कि सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश होकर देश में एक दिन की छुट्टी का ऐलान किया।

यही नहीं, कुछ ऐसी खबरें भी सामने आई कि सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अपनी फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों को रॉल्स रॉयस कार देने का ऐलान किया है। हालांकि इस मामलें में अब टीम के कोच हेर्व रेनार्ड का बड़ा बयान सामने आया है। हेर्व रेनार्ड ने अपने बयान में खिलाड़ियों को रॉल्स रॉयस कार देने वाली बात का खंडन किया है।

हेर्व रेनार्ड ने कहा, “इस बारे में कुछ भी सच नहीं है। इस समय हमारा महासंघ और खेल मंत्रालय वर्ल्ड कप को लेकर काफी गंभीर है। हम अभी किसी और चीज के बारे में सोचना नहीं चाहते हैं। हम ग्रुप स्टेज में नंबर-1 या 2 पर फिनिश करना चाहते हैं।”

TRENDING NOW

बता दें, अर्जेंटीना के खिलाफ सऊदी अरब ने 1 गोल से पिछड़ने के बाद 2-1 से जीत हासिल की। हालांकि दूसरे मैच में सऊदी अरब को पौलेंड के हाथों 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। ग्रुप-सी में पौलेंड 4 अंकों के साथ टॉप पर है जबकि अर्जेंटीना 3 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर बना हुआ है। सऊदी अरब 3 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। मैक्सिकों 1 अंक के साथ सबसे निचले पायदान पर है।