×

आईपीएल को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को भेजा नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को नोटिस भेज आईपीएल मीडिया अधिकारों की ऑनलाइन नीलामी करने के लिए कहा।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - July 28, 2017 3:13 PM IST

आईपीएल © IANS
आईपीएल © IANS

सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को बीसीसीआई को भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर नोटिस जारी किया। स्वामी ने अधिक पारदर्शिता के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया अधिकारों की ऑनलाइन नीलामी की मांग करते हुए याचिका दायर की हुई है। इसी पर बीसीसीआई को यह नोटिस जारी किया गया है। न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने बीसीसीआई से दो सप्ताह के भीतर इस मामले पर जवाब मांगा और सुनवाई के लिए अगली तारीख 24 अगस्त तय की।

आईपीएल के मीडिया अधिकारों की नीलामी की प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू होनी है। ये अधिकार पांच साल के लिए दिए जाने हैं। स्वामी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय पहले कह चुका है कि ऑनलाइन नीलामी अनुबंध देने के लिए सबसे अच्छी प्रक्रिया है। भाजपा नेता ने कहा कि आईपीएल के मीडिया अधिकारों में 30,000 करोड़ की राशि शामिल है। इसलिए इस मुद्दे को एक अपारदर्शी तरीके से तय नहीं किया जाना चाहिए। स्वामी ने याचिका में कहा है, “अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस्तेमाल किए जाने वाले तरीकों के अनुरूप पारदर्शी पद्धति की आवश्यकता है। इन्हें बहुमूल्य मीडिया अधिकारों के वितरण के लिए अपनाया जाना चाहिए, ताकि राष्ट्रीय हित में अधिकतम राजस्व सुनिश्चित किया जा सके।” [ये भी पढ़ें: भारत बनाम श्रीलंका, गॉल टेस्ट, तीसरा दिन (लाइव ब्लॉग): टीम इंडिया की बढ़त 350 के पार, बारिश के कारण खेल रुका]

TRENDING NOW

भाजपा नेता ने कहा, “भारत में क्रिकेट खेल के साथ जुड़े मीडिया अधिकारों में 25,000 करोड़ से 30,000 करोड़ तक की राशि और बड़े पैमाने पर धन शामिल है। इसलिए यह जरूरी है कि अधिकतम राजस्व हासिल करने और स्वार्थी तत्वों को अनुचित लाभ उठाने से रोकने के लिए पूरी तरह से पारदर्शी नीलामी विधि पर अमल हो।”