×

सहवाग ने ली शोएब अख्तर की चुटकी

शोएब ने वीरू की बातों का जवाब देते हुए कहा कि वीरू मेरे भाई आप कुछ भी कहे वह माफ है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 13, 2016 12:58 PM IST

वीरेन्द्र सहवाग © Getty Images
वीरेन्द्र सहवाग © Getty Images

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक बार फिर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की टांग खिचाई की, जी हां लेकिन इस बार इसका सम्बन्ध हॉकी से था। सुल्तान अजलान शाह कप में मंगलवार को इंडिया ने पाकिस्तान को 5-1 करारी मात दिया। इस हार के बाद पाकिस्तान की हॉकी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गयी। भारतीय टीम से मिली हार के बाद वीरू ने शोएब अख्तर की टांग खिचाई की। वीरू ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए कहा कि आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के भारत को ना हरा पाने के रिकॉर्ड को याद कराते हुए शोएब को लिखा ‘माफ करना शोएब हॉकी में भी मौका हाथ से निकल गया’। ये भी पढ़ें: नरेन और मेरे बीच अच्छी प्रतिस्पर्धा होती है:ब्रैड हॉग

इस पर शोएब ने वीरू की बातों का जवाब देते हुए कि वीरू मेरे भाई आप कुछ भी कहे वह माफ है। क्योंकि उसका दिल सोने का है और उसका मतलब बुरा नहीं होगा। आपको बता दें कि सहवाग ने टी20 विश्व कप के दौरान भी शोएब की इसी तरह खिचाई की थी। ये भी पढ़ें: लसिथ मलिंगा की जगह लेने का जसप्रीत बुमराह के पास अच्छा मौका: रोहित शर्मा

आपको बता दें कि ये दोनों ही खिलाड़ी क्रिकेट कमेंटेटर हैं। टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग ने 20 अक्टूबर 2015 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। वीरू आईपीएल की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब से खेलते थे। सहवाग को लोग प्यार से वीरू और नजफ़गढ़ का नवाब भी कहते हैं।

सहवाग ने दो बार तिहरा शतक बनाया है। टेस्ट क्रिकेट में पहले विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड भी सहवाग के ही नाम है। राहुल द्रविड़ के साथ उन्होंने 410 रन की साझेदारी बना करके वीरू ने विश्व रिकॉर्ड बनाया।