×

कप्तान बाबर को खुश करने के चक्कर में शादाब खान ने पार की चापलूसी की सारी हदें, देखें VIDEO

पाकिस्तान की टीम इन दिनों नीदरलैंड के दौरे पर है और 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना चुकी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 21, 2022 3:50 PM IST

पाकिस्तान की टीम इन दिनों नीदरलैंड के दौरे पर है और 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना चुकी है। इस बीच पाकिस्तान टीम ने क्रिकेट से फुरसत मिलने पर नीदरलैंड के सबसे बड़े फुटबॉल क्लब अयाक्स (Ajax) के एम्सटर्डम में स्थित हेडक्वॉर्टर का दौरा किया। इस दौरे का वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम, इमाम उल हक, शादाब खान और हारिस रऊफ को अयाक्स (Ajax) के CEO एडविन वान डेर सार, कोच और खिलाड़ियों से बातचीत करते देखा जा सकता है।

इस बातचीत के दौरान शादाब खान अपने कप्तान बाबर आजम की कुछ ज्यादा ही तारीफ करते नजर आए। दरअसल, अयाक्स (Ajax) के CEO एडविन वान डेर सार के साथ बातचीत करते हुए शादाब खान ने अपने कप्तान बाबर आजम को क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी का मिश्रण बता दिया। इस दौरान बाबर आजम नीचे की ओर देखते हुए मुस्कराते नजर आए।

इस खास मौके पर बाबर और अयाक्स के कप्तान ड्यूसन टाडिक ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साइन की हुई जर्सी भी एक्सचेंज की। अयाक्स एफसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस खास मुलाकात की फोटो शेयर की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “जब फुटबॉल और क्रिकेट की मुलाकात होती है।”

गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड के दौरे पर पहले दो मुकाबले जीतकर 3 मैचों की वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया है। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला महज एक औपचारिकता है। पहले मैच में पाकिस्तान ने 16 रनों से जीत हासिल की थी जबकि दूसरा मैच 7 विकेट से अपने नाम किया था।