×

मुंबई इंडियंस ने कहां पलटा मैच, खिताबी मुकाबले में क्या रहा टर्निंग प्वाइंट; कोच ने किया खुलासा

मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिल्स को फाइनल में कैसे हराया और मैच का टर्निंग प्वाइंट क्या रहा इस पर मुंबई के कोच ने बड़ा बयान दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - March 16, 2025 1:17 PM IST

MI Coach on WPL Final Turning Point: मुंबई इंडियंस की टीम शनिवार को विमेंस प्रीमियर लीग का खिताब दूसरी बार अपने नाम किया. मुंबई ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली को करारी शिकस्त देकर एक बार फिर उनका खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया.

खिताबी मुकाबले में दिल्ली की टीम कैसे जीत से पीछे रह गई और इस रोमांचक जंग का टर्निंग प्वाइंट क्या रहा इस पर मुंबई इंडियंस के कोच ने बड़ा बयान दिया है.

मुंबई इंडियंस के कोच ने बताया कहां रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट

मुंबई इंडियंस की मुख्य कोच चार्लोट एडवडर्स ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग और सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा के विकेट जल्दी चटकाने से उनकी टीम को महिला प्रीमियर लीग फाइनल जीतने में मदद मिली .

लैनिंग 13 और शेफाली चार रन बनाकर उस समय आउट हुईं जब स्कोर बोर्ड पर 17 रन टंगे थे . जीत के लिये 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम नौ विकेट पर 141 रन ही बना सकी . एडवडर्स ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हमें पता था कि 150 रन का लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं होगा लेकिन फाइनल में यह बुरा भी नहीं था . शेफाली अपना चिर परिचित प्रदर्शन नहीं कर सकी और मुझे पता था कि उसका विकेट लेने के बाद हमारे लिये मौका है .’’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा ,‘‘ लैनिंग और शेफाली की शुरूआती साझेदारी हमारे लिये पिछले कुछ साल में सिरदर्द रही थी और उन दोनों को जल्दी आउट करने से मदद मिली . यह टीम प्रयासों का नतीजा है .’’ इंग्लैंड की पूर्व कप्तान एडवडर्स ने 44 गेंद में 66 रन बनाने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ वह शांतचित्त होकर खेल रही थी . वह काफी प्रतिस्पर्धी है और एक और खिताब जीतना चाहती थी जिसके लिये उसने पूरा प्रयास किया . वह युवा खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराती है और विदेशी तथा अनुभवी खिलाड़ियों के साथ बखूबी काम करती है .’’