×

SA-PAK सीरीज बीच में ही छोड़कर IPL खेलने आए अफ्रीकी खिलाड़ी, Shahid Afridi को लगी मिर्ची, बोले- ऐसे तो...

साउथ अफ्रीका के बड़े क्रिकेटर्स की गैर-मौजूदगी में तीसरे वनडे में पाकिस्‍तान ने जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम की.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 8, 2021 12:16 PM IST

पाकिस्‍तान की टीम ने साउथ अफ्रीका की धरती पर तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्‍जा कर लिया है. पूर्व पाकिस्‍तानी ऑलराउंडर अपनी टीम के धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद भी खुश नहीं हैं और वजह है आईपीएल. आईपीएल के आयोजन के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज प्रभावित होना अफरीदी को रास नहीं आ रहा है.

दरअसल, बुधवार को साउथ अफ्रीका की टीम के कप्‍तान क्विंटन डी कॉक के अलावा कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टजे जैसे खिलाड़ी आईपीएल खेलने के लिए भारत के लिए रवाना हो गए. उन्‍होंने पाकिस्‍तान के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में हिस्‍सा नहीं लिया. ना ही ये खिलाड़ी दोनों टीमों के बीच होने वाली टी20 सीरीज में खेलते नजर आएंगे.

डी कॉक, रबाडा जैसे क्रिकेटर्स के बिना साउथ अफ्रीका को आखिरी वनडे मैच में मेजबानों से हार का सामना करना पड़ा जिससे अफरीदी भड़क गए. अफरीदी ने अपने पहले ट्वीट में पाकिस्‍तान की टीम और शतकवीर फखर जमां के अलावा जीत में अहम पारी खेलने वाले बाबर आजम की तारीफ की. इसके बाद अगले ही ट्वीट में साउथ अफ्रीका क्रिकेट (सीएसए) को टैग कर अपना गुस्‍सा निकाला.

शाहिद अफरीदी ने लिखा, “मैं ये देखकर हैरान हूं कि सीएसए ने अपने क्रिकेटर्स को आईपीएल खेलने के लिए सीरीज के बीच में ही रिलीज कर दिया. ये देखकर दुख होता है कि टी20 लीग के चलते अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट प्रभावित हो रहा है. इसपर दोबारा विचार करने की जरूरत है.”

TRENDING NOW

आईपीएल 2021 की शुरुआत नौ अप्रैल से होने जा रही है. साउथ अफ्रीका के कप्‍तान क्विंटन डी कॉक इस टूर्नामेंट में सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे. वहीं, कगिसो रबाड़ा दिल्‍ली कैपिटल्‍स के गेंदबाजी क्रम का अहम हिस्‍सा हैं.