Saurav Kumar
पत्रकारिता की शुरुआत साल 2019 से हुई. शुरुआत से ही खेल की खबरें पढ़ना पसंद थी. खासतौर पर क्रिकेट खेलना, देखना और ...Read More
Written by Saurav Kumar
Last Updated on - October 14, 2024 9:17 PM IST
Shahid Afridi Praised PCB on Shaheen Afridi Exit: पाकिस्तान क्रिकेट में पिछले कुछ दिनों में कई बड़े फैसले हुए हैं. इन फैसलों में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला फैसला टीम के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम और शाहीन अफरीदी की टीम से छुट्टी होना है. टेस्ट में लगातार फ्लॉप साबित होने वाले इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की पाकिस्तान टीम से छुट्टी हो गई है.
पाकिस्तान के नए चयनकर्ताओं ने बड़ा फैसला लेते बाबर और शाहीन को टेस्ट टीम से हटाया है. पीसीबी के नए चयकर्ताओं को इस फैसले के लिए काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है. हालांकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर रहे शाहिद अफरीदी ने पीसीबी की जमकर तारीफ की है और उनके फैसले को बिल्कुल सही करार दिया है.
पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और शाहीन अफरीदी के ससुर शाहिद अफरीदी ने पीसीबी के नए चयनकर्ताओं के इस फैसले का समर्थन करते हुए उनके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. शाहिद अफरीदी ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘बाबर, शाहीन और नसीम को इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक देने के चयनकर्ताओं के फैसला बिल्कुल सही है. यह कदम न केवल इन चैंपियन खिलाड़ियों के करियर को बचाने और आगे बढ़ाने में मदद करता है, बल्कि उभरती हुई प्रतिभाओं को परखने और उन्हें निखारने का एक शानदार अवसर भी देता है, जिससे भविष्य के लिए मजबूत बेंच स्ट्रेंथ तैयार होती है.’
Supporting the selectors’ decision to give Babar, Shaheen, and Naseem a break from international cricket. This move not only helps protect and extend the careers of these champion players but also gives a great opportunity to test and groom emerging talent, building strong bench…
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) October 14, 2024
शाहिद अफरीदी के इस ट्वीट ने शाहीन अफरीदी के फैंस को हैरान कर दिया है. दरअसल, उम्मीद थी कि शाहिद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चयनकर्ताओं के इस फैसले की निंदा करेंगे. हालांकि शाहिद ने ऐसा नहीं किया और उन्होंने बोर्ड के फैसले का स्वागत करते हुए उनकी तारीफ की है.
पाकिस्तान टीम से बाहर होने के बाद शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए दो टेस्ट मैचों की लिए अपनी शुभकामनाएं दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने ऑफिशियल अकाउंट से पोस्ट शेयर कर पाकिस्तान की टीम को शुभकामनाए दी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान की टीम बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह की अनुपस्थिति में इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट मुकाबलों में कैसा प्रदर्शन करती है.
Wishing Team Pakistan the best of luck! Rooting for a strong comeback. We're all cheering for you! 🇵🇰 🙌👏#PakistanZindabad
— Shaheen Shah Afridi (@iShaheenAfridi) October 14, 2024
This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Strictly Necessary Cookie should be enabled at all times so that we can save your preferences for cookie settings.
If you disable this cookie, we will not be able to save your preferences. This means that every time you visit this website you will need to enable or disable cookies again.