This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
शे होप ने रचा इतिहास, 100वें वनडे में सैकड़ा जड़कर की दिग्गज क्रिकेटर्स के स्पेशल क्लब में एंट्री
शे होप ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 13वां शतक जड़ दिया।
Written by Vanson Soral
Last Updated on - July 25, 2022 12:05 AM IST

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शे होप ने पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में शानदार शतक ठोक दिया है। शे होप ने 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 125 गेंदों पर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 13वां शतक जड़ दिया। भारत के खिलाफ शे होप का वनडे में ये तीसरा शतक है।
दिलचस्प बात ये है कि होप ने अपने 100वें वनडे में शतक ठोकने का बड़ा कारनामा कर दिखाया। दरअसल, शे होप 100वें वनडे में सैकड़ा जड़ने वाले दुनिया के 10वें जबकि वेस्टइंडीज के चौथे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले गार्डन ग्रीनिज, क्रिस गेल और रामनरेश सरवन ने विंडीज के लिए ये कारनामा किया था।
100वें वनडे मैच में शतक लगाने वाले बल्लेबाज
- गार्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज)
- क्रिस केन्यर्स (न्यूजीलैंड)
- मोहम्मद युसुफ (पाकिस्तान)
- क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
- कुमार संगाकारा (श्रीलंका)
- मार्कस ट्रेस्कोथिक (इंग्लैंड)
- रामनरेश सरवन (वेस्टइंडीज)
- डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)
- शिखर धवन (भारत)
- शे होप (वेस्टइंडीज)
शे होप ने अपनी 95वीं वनडे पारी में शतक जड़ने का कारनामा किया। इसके साथ ही वह बाबर आजम और हाशिम अमला के बाद पहली 95 पारियों में सबसे ज्यादा 13 शतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए। इस मामलें में होप ने कोहली, क्विंटन डिकॉक और डेविड वॉर्नर की बराबरी की। इन सभी बल्लेबाजों ने 13-13 शतक जड़े थे।
पहली 95 पारियों में सर्वाधिक वनडे शतक
17 – बाबर आजम
16 – हाशिम अमला
13 – शाई होप
13 – विराट कोहली
13 – क्विंटन डी कॉक
13 – डेविड वॉर्नर
शे होप सबसे कम वनडे पारियों में 13 शतक जड़ने वाले छठे बल्लेबाज हैं। इस मामलें में बाबर आजम टॉप पर हैं जिन्होंने 76वीं पारी में अपना 13वां वनडे सैकड़ा जड़ा था।
1️⃣0️⃣0️⃣ in #100 @shaidhope ⭐️
☑️13th ODI century
☑️ 3rd ODI century vs @BCCI 🇮🇳
☑️ 10th batsmen to score a century in their 100th ODI
☑️ 4th West Indian to score century in 100th ODI alongside @henrygayle @ronniesarwan & Gordon Greenidge#MaroonMagic #WindiesODIGreat #WIvIND pic.twitter.com/CvnJJNhX2r
— Windies Cricket (@windiescricket) July 24, 2022
सबसे कम पारियों में 13 वनडे शतक
76 – बाबर आजम
83 – हाशिम अमला
86 – विराट कोहली
86 – क्विंटन डी कॉक
91 – डेविड वॉर्नर
95 – शाई होप*
99 – शिखर धवन
वेस्टइंडीज के लिए 100 ODI खेलने के बाद सर्वाधिक रन
शाई होप- 4193
गॉर्डन ग्रीनिज- 4177
सर विवियन रिचर्ड्स- 4146
2018 के बाद से सबसे ज्यादा वनडे शतक
13 – रोहित शर्मा
12 – शाई होप
11 – विराट कोहली
10 – बाबर आजम
9 – जॉनी बेयरस्टो
9 – एरोन फिंच
TRENDING NOW