×

शाकिब अल हसन के नाम नया कीर्तिमान, टिम साउदी को पीछे छोड़कर बनाया बड़ा रिकॉर्ड

शाकिब अल हसन ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में चार ओवर के स्पेल में 22 रन देकर पांच विकेट लिए. बांग्लादेश ने दूसरे टी-20 मैच में आयरलैंड को हराकर सीरीज पर किया कब्जा.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 29, 2023 10:21 PM IST

बांग्लादेश के टी-20 टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में नया कीर्तिमान बनाया. शाकिब अल हसन टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी टिम साउदी को पीछे छोड़ दिया.

शाकिब अल हसन ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में चार ओवर के स्पेल में 22 रन देकर पांच विकेट लिए. इसके साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में उनके विकेटों की संख्या 136 हो गई है. शाकिब अल हसन अब टिम साउदी (134 विकेट) से आगे निकल गए हैं.

टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज:

शाकिब अल हसन- बांग्लादेश- 136 विकेट

टिम साउदी- न्यूजीलैंड- 134 विकेट

राशिद खान- अफगानिस्तान- 129 विकेट

ईश सोढ़ी- न्यूजीलैंड- 114 विकेट

लसिथ मलिंगा- श्रीलंका- 107 विकेट

शादाब खान- पाकिस्तान- 101 विकेट

मुस्ताफिजुर रहमान- बांग्लादेश- 100 विकेट

बांग्लादेश ने टी-20 सीरीज पर भी किया कब्जा: 

शाकिब अल हसन के पांच विकेट और लिटन दास की तूफानी पारी (41 गेंद में 83 रन) से बांग्लादेश ने दूसरे टी-20 मैच में आयरलैंड को 77 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया. लिटन दास के अलावा रोनी तालुकदार ने 23 गेंद में 44 रन, कप्तान शाकिब अल हसन ने 24 गेंद में नाबाद 38 रन और तौहिद ह्रदय ने 13 गेंद में 24 रन बनाए. बांग्लादेश ने आयरलैंड के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में तीन विकेट पर 202 रन बनाए. बारिश की वजह से यह मैच 17 ओवर का खेला गया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 17 ओवर में नौ विकेट पर 125 रन ही बना सकी. शाकिब अल हसन को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. दोनों देशों के बीच सीरीज का तीसरा मैच 31 मार्च को खेला जाएगा.

अब आईपीएल में दिखेगा शाकिब का जलवा: 

आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद शाकिब अल हसन अब आईपीएल में अपना जलवा दिखाएंगे. शाकिब अल हसन कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का हिस्सा हैं. आयरलैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच खेलने के बाद वह केकेआर की टीम के साथ जुड़ जाएंगे.

TRENDING NOW