×

अफगानिस्‍तान ने हमें तीनों विभाग में पछाड़ा : शाकिब अल हसन

बांग्‍लादेश की ओर से महमुदुल्‍लाह ने एक ओवर में एक रन देकर 2 विकेट लिए।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - June 4, 2018 12:33 AM IST

अफगानिस्‍तान के खिलाफ पहला टी-20 मैच गंवाने वाले बांग्‍लादेश के कप्‍तान शाकिब अल हसन ने कहा कि विपक्षी टीम ने उन्‍हें बैटिंग, फील्डिंग और बॉलिंग तीनों विभाग में दोयम साबित किया। तीन मैचों की सीरीज में अफगानिस्‍तान की टीम 1-0 से आगे हो गई है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/afghanistan-set-168-run-target-for-bangladesh-in-1st-t20i-at-dehradun-718034″][/link-to-post]

देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में बांग्‍लादेश की पूरी टीम 6 गेंद बाकी रहते 122 रन पर सिमट गई।

शाकिब ने कहा, ‘ यदि हम पिछले कुछ ओवर को छोड़ दें तो हमने अच्‍छी गेंदबाजी की। हालांकि आखिरी के ओवर में ज्‍यादा रन लुटाना हमें महंगा पड़ गया। चार ओवर में 64 रन देना अच्‍छा नहीं होता है। हमें इस पर काम करने की जरूरत है। हम अगले मैच के लिए काफी अच्‍छी तैयारी करेंगे और उससे पहले अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश करेंगे।’

अफगानिस्‍तान की ओर से ओपनर मोहम्‍मद शहजाद ने सबसे अधिक 40 रन बनाए जबकि राशिद ने खान और शापूर जादरान ने तीन-तीन विकेट लिए। बांग्‍लादेश की ओर से ओपनर लिटन दास ने सबसे अधिक 30 रन बनाए।

राशिद को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। शाकिब ने इस मैच में 15 रन बनाए जबकि गेंदबाजी में उन्‍होंने एक विकेट लिया। उन्‍होंने कहा,’ महमुदुल्‍लाह से केवल ओवर कराना आसान फैसला नहीं था। यदि मैं उन्‍हें एक और ओवर दे देता और उनकी गेंदों पर विपक्षी बल्‍लेबाज छक्‍का जड़ देते तो आप मेरे से पूछते कि मैंने उनसे क्‍यों गेंदबाजी कराई।’

TRENDING NOW

गौरतलब है कि महमुदुल्‍लाह ने इस मैच में केवल एक ओवर की गेंदबाजी की। उन्‍होंने एक ओवर में एक रन देकर दो विकेट लिए।