×

पीसीबी के वीडियो से इमरान खान गायब, सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूटा

पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें इमरान खान को जगह नहीं दी गई

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 15, 2023 8:16 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस (14 अगस्त) के मौके पर पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में पूर्व क्रिकेटर और वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान इमरान खान की अनदेखी की गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.

ट्वीटर पर ट्रेंड हुआ #ShameonPCB

इस वीडियो के सामने आने के बाद ट्वीटर पर #ShameonPCB ट्रेंड करना लगा. लोगों ने इमरान खान की उपलब्धियों को शेयर करना शुरू कर दिया और पीसीबी पर अपनी भड़ास निकाली. लोगों का कहना था कि इमरान खान के बिना पाकिस्तान क्रिकेट की बात करना बेमानी है. वहीं कुछ यूजर्स ने ने इमरान खान को रिलीज करने की भी मांग की.

पीसीबी के वीडियो में क्या है ?

इस वीडियो की शुरुआत पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के एक कथन से होती है, उसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट के यादगार लम्हों का दिखाया गया है. इसमें 1986 के जावेद मियांदाद के शारजाह के ऐतिहासिक छक्के, 1992 वर्ल्ड कप, 2000 और 2012 एशिया कप जीतने और 2009 टी-20 विश्व कप के लम्हे दिखाए गए हैं. पाकिस्तान के वर्तमान कप्तान बाबर आजम की उपलब्धियों का जिक्र है, मगर इस वीडियो से 1992 विश्व कप विजेता की टीम इमरान खान को गायब कर दिया गया है.

जेल में बंद हैं इमरान खान

पाकिस्तान की तहरीक ए इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान को भ्रष्टाचार के मामले में तीन साल की सजा हुई है. वह पांच अगस्त से पंजाब प्रांत की एटोक जेल में बंद हैं. पाकिस्तान ने 1992 में इमरान खान की कप्तानी में ही विश्व कप जीता था.