×

अब इस टी20 लीग में कोचिंग देंगे कंगारू स्पिनर शेन वार्न

शेन वार्न की कप्‍तानी में ही साल 2008 में राजस्‍थान रॉयल्‍स आईपीएल चैंपियन बनी थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 9, 2019 7:30 PM IST

ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज स्पिनर शेन वार्न को लंदन की लीग द हंड्रेड में लॉड्स टीम का कोच बनाया गया है। इस लीग में MCC, मिडलसेक्‍स, एसेक्‍स, नॉर्थहैम्पटनशायर जैसी टीमें हिस्‍सा लेंगी।

शेन वार्न ने कहा, “लॉड्स टीम से जुड़कर मैं बेहद गर्व महसूस कर रहा हूं। इस टीम को कोचिंग देना मेरे लिए सम्‍मान की बात है। इस ब्रेंड न्‍यू टूर्नामेंट में कोचिंग देने के दौरान मैं काफी इंज्‍वाय करूंगा।”

पढ़ें:- क्‍या पृथ्‍वी शॉ की वजह से BCCI को NADA के सामने टेकने पड़े घुटने ?

वार्न ने कहा, “इस लीग से कई हीरो निकलेंगे। मैं उम्‍मीद करता हूं कि ये हीरो आने वाले समय में इंग्‍लैंड व अन्‍य देशों के लिए वर्ल्‍ड कप में नजर आएं।”

शेन वार्न आईपीएल के पहले सीजन में राजस्‍थान रॉयल्‍स का हिस्‍सा थे। उनकी कप्‍तानी में ही राजस्‍थान की टीम आईपीएल चैंपियन बनी थी।

पढ़ें:- रिटायरमेंट के बाद ब्रेंडन मैक्‍कुलम को मिली बड़ी जिम्‍मेदारी

TRENDING NOW

वार्न ने कहा, “इस लीग से जुड़कर में वैसा ही महसूस कर रहा हूं जैसा पहले आईपीएल सीजन के दौरान राजस्‍थान रॉयल्‍स के साथ जुड़कर कर रहा था। मुझे द हंड्रेड का कांसेप्‍ट अच्‍छा लगा।”