×

शेन वॉर्न ने विव रिचर्ड्स को बताया सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, विराट कोहली के लिए कही ये बात

वॉर्न ने इंस्टाग्राम पर अपने सवश्रेष्ठ ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम और विश्व वनडे एकादश टीम चुनी

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Apr 07, 2020, 01:33 PM (IST)
Edited: Apr 07, 2020, 08:52 PM (IST)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा है कि उन्होंने जितने बल्लेबाजों को देखा है, उसमें से विवियन रिचर्ड्स सर्वश्रेष्ठ हैं लेकिन साथ ही उनका मानना है कि विराट कोहली इस चर्चा को आगे ले जा रहे हैं।

मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज ने टीम को धोखा दिया: वकार यूनिस

वॉर्न ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर कहा, ‘मैंने जितने बल्लेबाजों को देखा है उसमें से विव सर्वश्रेष्ठ हैं। सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं जिनके साथ मैं खेला हूं और अब सभी प्रारूपों में विराट सर्वश्रेष्ठ हैं। विव से बेहतर कौन है यह कहना मुश्किल है लेकिन विराट इस चर्चा को आगे ले जा रहे हैं।’

वॉर्न ने इंस्टाग्राम पर अपने सवश्रेष्ठ ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम और विश्व वनडे एकादश चुनी। इस दिग्गज वॉर्न ने साथ ही कहा कि स्टीव स्मिथ पर दोबारा कप्तानी का बोझ नहीं डालना चाहिए। स्मिथ पर लगा कप्तानी प्रतिबंध हट गया है।

शेन वॉर्न ने विव रिचर्ड्स को बताया सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, विराट कोहली के लिए कही ये बात

वॉर्न ने कहा, ‘अगर टिम पेन रन बना सकते हैं तो उन्हें कप्तान बने रहना चाहिए। मैं चाहता हूं कि स्मिथ ज्यादा बल्लेबाजी करें,वो भी बिना किसी दबाव के।’

TRENDING NOW

गौरतलब है कि स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने हाल में एक साल का बैन झेलने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है। वापसी के बाद स्मिथ ने शानदार फॉर्म दिखाई है। वे लगातार रन बना रहे हैं।